Friday, March 29, 2024
HomeLatest Newsअंग्रेजो से लोहा लेने वाली झांसी की महारानी लक्ष्मी बाई का जन्म...

अंग्रेजो से लोहा लेने वाली झांसी की महारानी लक्ष्मी बाई का जन्म दिवस 16 दिसम्बर 2021 को विजय दिवस के रूप में जायगा मनाया – रूबी द्विवेदी

शानू सिद्दीकी / आयुष ओमर

जहानाबाद ( फ़तेहपुर ) 20 नवम्बर 2021 आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर
19 नवम्बर 2021 को
अमृत महोत्सव के अंतर्गत वीरांगनाओं सहित मातृशक्ति को किया गया नमन तथाजहानाबाद कस्बा के एक गेस्ट हाउस पर अमृत महोत्सव आयोजन समिति द्वारा मातृशक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया जिस पर देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली सेनानियों तथा मातृ शक्तियों को नमन करने के साथ – साथ भारत माता की आरती उतार मात्र शक्तियों का सम्मान किया गया । इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाली महिलाओं का मालापहनाकर स्वागत किया गया । इसी के तहत रोटी घर फाउंडेशन फतेहपुर की संचालिका स्मिता सिंह एवं दुर्गा वाहिनी से प्रांत संयोजक रूबी द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत को आजादी दिलाने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को भुलाया नहीं जा सकता है । उन्होंने कहा रानी लक्ष्मी बाई का जन्म दिवस 16 दिसंबर 2021 को विजय दिवस के रूप में मनाया जाएगा । कार्यक्रम के आयोजन को गांव गांव में समितियां गठित कर उन्हें बृहद रूप से मनाए जाने की तैयारियां हैं । इस मौके पर अन्य वक्ताओं ने भी आजादी के अमृत महोत्सव पर समाज की भागीदारी तथा मातृ शक्ति की भागीदारी अधिक से अधिक होगी । इस मौके पर संचालिका मीनाक्षी मिश्रा कानपुर , गीता गुप्ता , मालती देवी , देवरती निषाद , जलिंद्री देवी , दिव्या देवी , लल्लू ओमर , सर्वेश सोनकर , नवरत्न एवम विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी सहित एक सैकड़ा से अधिक महिलाओं की मौजूदगी थी ।

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular