भारत पैट्रोलियम कारपोरेशन मैक ल्यूब्स हब फजलगंज कानपुर में अग्नि सुरक्षा फस्ट एड एवं कोरोना से बचाव पर प्रशिक्षण की गई अपर जिलाधिकारी वित्त के निर्देश पर लखन कुमार शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन एवं कोरोना सचेतक यूपी एसडीएमए ने दिया शुभारम्भ कंवर सैनी प्रबंधक परिचालन ने किया। लखन शुक्ल ने बताया कि सुरक्षा उपकरणों को लगा लेना ही आवश्यक नहीं है अपितु उसकी जानकारी होना सुरक्षा उपकरणों का समय समय पर उपयोग मॉक ड्रिल के माध्यम से करते रहना चाहिए जिससे उपकरणों की क्रियाशीलता पता चलती है। लखन शुक्ला ने बताया किसी घटना के तीन कारण लापरवाही अज्ञानता जल्दबाजी है। शुक्ला ने बताया आग ऑक्सीजन ईंधन तथा उचित ताप के मिलने पर ही लगती है इन तीन तत्व में किसी एक को कम या हटा दे तो आग पर काबू पाया जा सकता है साफ सफाई का सुरक्षा से गहरा सम्बन्ध है। जितनी बेहतर सफाई होगी हम उतना सुरक्षित होंगे आग को बुझाने की दृष्टि से आग का वर्गीकरण करते हुए आग बुझाने के तरीके बताये शुक्ला ने बताया प्रशिक्षण के समय बहाया गया पसीना आपदा के समय जीवन बचता है इस अवसर पर कोरोना से बचाव की भी जानकारी दी गई। जिसमे सोशल डिस्टेंसिंग मुँह व नाक को ढक कर बाहर निकलने हाथो की सफाई व्यक्तिगत साफ सफ़ाई पर चर्चा की गई अंत में फायर का लाइव डैमो किया गया।
अग्नि सुरक्षा ,प्राथमिक उपचार व कोरोना से बचाव का दिया प्रशिक्षण
0
441
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- Hiop on गीता श्लोक प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण
- TommyDug on आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी
- Armandophard on पंडित सुरेंद्र नाथ शर्मा फाउंडेशन ने किया भाजपा पदाधिकारियों का सम्मान
- DavidSmoRM on ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता नियुक्त किए उत्तर प्रदेश के नए 15 जिलाध्यक्ष
- Michaeldat on रविशंकर हवेलकर सदस्य प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना सलाहकार समिति उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जरूरतमंदों को मास वितरण किया गया साथ ही कोविड 19 से बचाव हेतु अपने सुझाव दिये