Thursday, September 12, 2024
HomeLatest Newsअटल घाट में कोरोना विनाशाय महायज्ञ की सफलता हेतु ज्योति बाबा ने...

अटल घाट में कोरोना विनाशाय महायज्ञ की सफलता हेतु ज्योति बाबा ने मां गंगा की अर्चना

कानपुर , अटल घाट कानपुर में कोरोना नशा विनाशाय महायज्ञ की सफलता हेतु ज्योति बाबा ने मां गंगा की अर्चना कर स्वस्थ भारत के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आशीर्वाद मांगा ,उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में श्री गणेश लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन सेवा संस्थान के सहयोग से कोरोना मिटाओ नशा हटाओ हरियाली लाओ अभियान के तहत महंत राम अवतार दास द्वारा संपन्न कोरोना एवं नशा विनाशाय महायज्ञ के समापन पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही, ज्योति बाबा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचने के लिए पान मसाला, सिगरेट तंबाकू, नशा को अपने जीवन से निकालना होगा वरना छीण रोग प्रतिरोधक क्षमता के चलते आप ही नहीं आपके बच्चे व परिवार भी शिकार बन सकते हैं । महंत राम अवतार दास ने कहा की मां गंगा को आचमन योग्य बनाए रखने के लिए हमें अपनी जीवनशैली में आमूलचूल परिवर्तन करना है वरना प्रदूषित जल ,वायु व भूमि मानव के अस्तित्व के लिए प्रश्न चिन्ह खड़ा कर देंगे। सभी ने अटल घाट गंगा बैराज के सामने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक हजार एक कोरोना – नशा विनाशाय स्वाहा मंत्रोचार किया ।और लोगों को मास्क व सैनिटाइजर भी दिए ।
भाग लेने वाले प्रमुख सचिन साहू, नीलकमल ,मुन्ना चौरसिया ,विजय शर्मा इत्यादि थे ।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular