Friday, February 7, 2025
HomeLatest Newsअध्यक्ष पद के आवेदन पत्र 07 अक्टूबर तक आमंत्रित:- अमित सिंह

अध्यक्ष पद के आवेदन पत्र 07 अक्टूबर तक आमंत्रित:- अमित सिंह

संवाददाता निशान्त शुक्ला

हरदोई विशेष सचिव उ0प्र0 नगर पालिका वित्तीय संसाधन विकास बोर्ड अमित कुमार सिंह ने बताया कि उ0प्र0 नगर पालिका वित्तीय संसाधन विकास बोर्ड में रिक्त अध्यक्ष पद के आवेदन पत्र 07 अक्टूबर 2021 तक निर्धारित प्रारूप पर आमंत्रित किये जाते है।
उन्होने कहा है कि बोर्ड अधिनियम अनुसार अध्यक्ष पद के लिए ऐसा व्यक्ति होगा जिसके पास 25 वर्षो से अन्यून का प्रशानिक अनुभव हो और राज्य सरकार के मुख्य सचिव अथवा भारत सरकार के सचिव अथवा उसके समकक्ष शहरी प्रशासन से सम्बन्धित विभागों का अनुभव रखने वाले किसी अन्य पद को अवश्य धारित कर चुका हो और अध्यक्ष पद का कार्यालय 05 वर्ष का होगा। श्री सिंह ने कहा है कि आवेदन का प्रारूप नगर विकास विभाग की वेबसाइट ूू www.urbandevelop ment.up.nic.in     से प्राप्त करें तथा पूर्ण आवेदन पत्र पंजीकृत डाक से अपर मुख्य सचिव नगर विकास विभाग उ0प्र0 के नाम या नगर विकास विभाग में ई-मेल-  cc.urbandev@gmail.com     पर निर्धरित तिथि 07 अक्टूबर 2021 की सांय 6 बजे तक प्राप्त किये जायेगें।

RELATED ARTICLES

5 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular