Monday, October 14, 2024
HomeLatest Newsअनलॉक1 में मंदिरों को खुलने की तैयारी-अभिनव नारायण तिवरी

अनलॉक1 में मंदिरों को खुलने की तैयारी-अभिनव नारायण तिवरी

कानपुर नगर में स्थापित 160 वर्ष अति प्राचीन दक्षिण भारतीय महाराज प्रयाग नारायण मंदिर शिवाला कोरोना महामारी के कारण लोग डाउन की गाइडलाइन के अनुसार विगत मार्च 2020 से आम भक्तों के दर्शन हेतु मंदिर दिनांक 7 जून रविवार तक बंद रहा है। केवल मंदिर के अर्चक एवं सेवादार ही प्रातः एवं सहायक कॉल पूजा भोग सेवा करते रहे हैं। लॉकडाउन अनलॉक प्रथम की गाइडलाइन के अनुसार दिनांक 8 जून दिन सोमवार को सभी धार्मिक स्थल आम भक्तों के दर्शन हेतु खुलने है। अतः प्रातः 10:30 बजे दिनांक 8:00 दिन सोमवार से महा आरती के साथ आम भक्तों हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उचित दूरी बनाते हुए दर्शन हेतु मंदिर के द्वार खुलने जा रहे हैं। मंदिर के प्रबंधक अभिनव नारायण तिवारी ने बताया कि खुलने के पूर्व सरकार द्वारा मंदिरों को दी गई अनलॉक1 की गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है। उचित दूरी पर मंदिर के अंदर गोले बनाए गए हैं। साथ ही पूरा मंदिर सैनिटाइज़ किया जा रहा है और जगह-जगह सूचनार्थ के बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं। जिससे महामारी के प्रति जागरूकता बनी रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular