कानपुर नगर में स्थापित 160 वर्ष अति प्राचीन दक्षिण भारतीय महाराज प्रयाग नारायण मंदिर शिवाला कोरोना महामारी के कारण लोग डाउन की गाइडलाइन के अनुसार विगत मार्च 2020 से आम भक्तों के दर्शन हेतु मंदिर दिनांक 7 जून रविवार तक बंद रहा है। केवल मंदिर के अर्चक एवं सेवादार ही प्रातः एवं सहायक कॉल पूजा भोग सेवा करते रहे हैं। लॉकडाउन अनलॉक प्रथम की गाइडलाइन के अनुसार दिनांक 8 जून दिन सोमवार को सभी धार्मिक स्थल आम भक्तों के दर्शन हेतु खुलने है। अतः प्रातः 10:30 बजे दिनांक 8:00 दिन सोमवार से महा आरती के साथ आम भक्तों हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उचित दूरी बनाते हुए दर्शन हेतु मंदिर के द्वार खुलने जा रहे हैं। मंदिर के प्रबंधक अभिनव नारायण तिवारी ने बताया कि खुलने के पूर्व सरकार द्वारा मंदिरों को दी गई अनलॉक1 की गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है। उचित दूरी पर मंदिर के अंदर गोले बनाए गए हैं। साथ ही पूरा मंदिर सैनिटाइज़ किया जा रहा है और जगह-जगह सूचनार्थ के बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं। जिससे महामारी के प्रति जागरूकता बनी रहे।
अनलॉक1 में मंदिरों को खुलने की तैयारी-अभिनव नारायण तिवरी
0
350
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- Matthewtwept on जन्माष्टमी के पावन अवसर पर कृष्ण छठी महोत्सव का आयोजन
- Georgevep on शादी व अन्य समारोह आयोजन में 100 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति होगी:- डी0एम0
- Samuelboage on क्षेत्र की निगरानी समिति के सदस्यों से वार्ता कर मरीजों की दिक्कत दूर करायें:-
- сейф третьего класас взломостойкости on एनसीसी कैडेटों ने साइकिल चलाकर फिट इंडिया मूवमेंट का दिया संदेश
- купить сейф третьего класса on अखिलेश यादव व पार्टी के कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए गए मुकदमें के विरोध में निकाला जुलूस किया प्रदर्शन