कानपुर नगर में स्थापित 160 वर्ष अति प्राचीन दक्षिण भारतीय महाराज प्रयाग नारायण मंदिर शिवाला कोरोना महामारी के कारण लोग डाउन की गाइडलाइन के अनुसार विगत मार्च 2020 से आम भक्तों के दर्शन हेतु मंदिर दिनांक 7 जून रविवार तक बंद रहा है। केवल मंदिर के अर्चक एवं सेवादार ही प्रातः एवं सहायक कॉल पूजा भोग सेवा करते रहे हैं। लॉकडाउन अनलॉक प्रथम की गाइडलाइन के अनुसार दिनांक 8 जून दिन सोमवार को सभी धार्मिक स्थल आम भक्तों के दर्शन हेतु खुलने है। अतः प्रातः 10:30 बजे दिनांक 8:00 दिन सोमवार से महा आरती के साथ आम भक्तों हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उचित दूरी बनाते हुए दर्शन हेतु मंदिर के द्वार खुलने जा रहे हैं। मंदिर के प्रबंधक अभिनव नारायण तिवारी ने बताया कि खुलने के पूर्व सरकार द्वारा मंदिरों को दी गई अनलॉक1 की गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है। उचित दूरी पर मंदिर के अंदर गोले बनाए गए हैं। साथ ही पूरा मंदिर सैनिटाइज़ किया जा रहा है और जगह-जगह सूचनार्थ के बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं। जिससे महामारी के प्रति जागरूकता बनी रहे।
अनलॉक1 में मंदिरों को खुलने की तैयारी-अभिनव नारायण तिवरी
391
RELATED ARTICLES
1 COMMENT
LEAVE A REPLY
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- Mmidru on नेहा का संघर्ष (शादी से अधिकारी तक)
- Wallacetus on झज्जर ज़िले के गिरधरपुर गांव में मानवीय नैतिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए मां-मातृभूमि सेवा समिति वीरों की देवभूमि धारौली द्वारा 40 जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।
- BradleySleds on राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अपराधियों को राजनैतिक संरक्षण के खिलाफ दिया धरना
- Zakckh on अध्यक्ष पद के आवेदन पत्र 07 अक्टूबर तक आमंत्रित:- अमित सिंह
- Williamjew on आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी
stromectol for sale online – where can i buy stromectol carbamazepine buy online