जहानाबाद(फतेहपुर) विकास खण्ड देवमई क्षेत्र की ग्राम सभा शाह जहाँपुर खालसा(आइमा) के
ग्राम प्रधान मयंक सचान उर्फ डी0एम0 ने हमारे संवाददाता से हुई एक मुलाकात में बताया कि गांव के विकास के लिए तथा ग्रामवासियो की समस्याओं के समाधान के लिए हर सम्भव प्रयास जारी रहता है । उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल का अन्तिम वर्ष है । और जनहित में
कार्य करना ही मेरा मुख्य उद्देश्य है । हमारे संवाददाता द्वारा यह पूंछे जाने पर कि आपने अपने इन 4साल के कार्य काल में ग्राम्य विकास के कितने काम करवाये हैं इस सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि किसानों कीसुविधा को ध्यान में रखते हुए कच्चे चकरोडो की कच्ची पुरायी,तथा तालाब की खुदाई मनरेगा के अंतर्गत प्रवासी मजदूरों को काम देकर उनको रोजगार उपलब्ध कराया । ग्राम कुशल का डेरा में लोगो के पीने के पानी के लिए 6 रिबोर करवाया । तथा पक्की नालियों का निर्माण कराया गया। तथा जल निकासी की दृष्टि कोड़ से कुशल का डेरा से घनश्यामपुर तक नाले का निर्माण करवाया । वृद्धा व विकलांग पेंशन करवाया और काया कल्प योजना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय के सुंदरी करण हेतु फर्श पर टाइल्स आदि लगवाई गई है और आगे भी शासन की मंशा के अनुसार कार्य किया जाएगा ।
अन्तिम कार्यकाल में ग्राम प्रधान ने विकास कार्य मे झोंकी पूरी ताकत
RELATED ARTICLES