कानपुर 29 जून मोहम्मदी यूथ ग्रुप एवं गरीब नवाज़ कौंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड की अगुवाई में अमिश देवगन की गिरफ्तारी और न्यूज़ 18 इंडिया पर कार्यवाही को लेकर जारी मुहिम में आज 13वें दिन मदरसा इस्लामियां अशरफियां ग्वालटोली में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक मौन धरना के बाद प्रदर्शन कर गुस्सा जताया।
ग्रुप व कौंसिल के पदाधिकारी ने मदरसा इस्लामियां अशरफियां ग्वालटोली में मौन धरना दिया पदाधिकारी हाथों में तख्तियां लिये थे जिसमें अमिश ने पत्रकार जगत को बदनाम किया, अमिश देवगन मुर्दाबाद, हिंदू-मुस्लिम के सूत्रधार का अपमान करने वाले को जेल भेजो, अमिश देवगन ने आस्था पर चोट की, अमिश देवगन को जेल में डालो, अमिश देवगन होश में आओं अपने दिमाग का इलाज कराओं, हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, ख्वाजा का हिंदुस्तान ज़िंदाबाद आदि स्लोगन लिखे थे मौन धरना के बाद प्रदर्शन कर अमिश देवगन की गिरफ्तारी व जेल में डालने को लेकर ज़ोरदार नारेबाजी कर गुस्से का इज़हार किया।
इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाला मीडिया को अमिश देवगन ने शर्मसार किया उस पर कार्यवाही होना लाज़मी है ग्रुप व कौंसिल के कानपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे 16 प्रदर्शन हो चुके है अमिश के अपना गुनाह कुबूल करने के बाद गिरफ्तारी न होने से देश-विदेशों के गरीब नवाज़ में आस्था रखने वाले करोड़ों लोगो में नाराज़गी है।
मौन धरना व प्रदर्शन में इखलाक अहमद डेविड, हाफिज़ मुशीर अहमद, हाफिज़ मोहम्मद अकील, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन, नफीसुद्दीन, हाफिज़ मोहम्मद शकील, मोहम्मद जुनैद, हाफिज़ हसीब अहमद, मोहम्मद आसिफ, अहमद रज़ा, हाफिज़ मोहम्मद रेहान, ओसामा सिद्दीकी, मोहम्मद साहिल, अफज़ाल अहमद आदि लोगों ने भाग लिया।
अमिश देवगन की गिरफ्तारी को लेकर मौन धरना व प्रदर्शन।
RELATED ARTICLES
generic stromectol for humans – carbamazepine 200mg brand buy carbamazepine 400mg
isotretinoin online order – decadron buy online zyvox 600mg pill
purchase amoxil – order diovan for sale ipratropium 100 mcg without prescription