Monday, September 25, 2023
HomeLatest Newsअमिश देवगन की गिरफ्तारी न होने तक प्रदर्शन जारी रहेगे : इखलाक...

अमिश देवगन की गिरफ्तारी न होने तक प्रदर्शन जारी रहेगे : इखलाक अहमद डेविड।

कानपुर 23 जून मोहम्मदी यूथ ग्रुप एवं गरीब नवाज़ कौंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड की अगुवाई में अमिश देवगन की गिरफ्तारी और न्यूज़ 18 इंडिया पर कार्यवाही को लेकर जारी मुहिम में आज सातवें दिन कानपुर नगर के मछरिया में मदरसा गुलशने बरकात, बिरहाना रोड नील वाली गली में खानकाहे कशफी, कंघी मोहाल के मदरसा इस्लामियां इख्वानुल मुस्लमीन के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रदर्शन कर अपने गम-गुस्से का इज़हार किया।
ग्रुप व कौंसिल के पदाधिकारी हाथों में तख्तियां लिये थे जिसमें गृहमंत्री अमिश देवगन पर कार्यवाही करें, अमिश देवगन मुर्दाबाद, अमिश देवगन को जेल में डालों, प्रधानमंत्री-गृहमंत्री कार्यवाही करे, हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, ख्वाजा का हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, हिंदू-मुस्लिम एकता ज़िंदाबाद, अमीश देवगन की गिरफ्तारी कब आदि स्लोगन लिखे थे उनमें अमिश देवगन, न्यूज 18 इंडिया के खिलाफ गुस्सा व सरकार का 8 दिन बाद भी कार्यवाही न होने से नाराज़गी थी।
इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि देश में हिंदू-मुस्लिम एकता के सूत्रधार, मुल्क व दुनियां मे मशहूर ख्वाजा गरीब नवाज़ चिश्ती के बारे में न्यूज़ 18 इंडिया के एंकर आरोपी अमिश देवगन द्वारा जानबूझकर अशोभनीय, अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर देश के करोड़ों लोगो की आस्था के प्रतीक ख्वाजा गरीब नवाज चिश्ती की आस्था पर चोट पहुंचाई है उनका कार्य आशांति फैलाने वाला गैर कानूनी कृत्य है। अमिश देवगन की गिरफ्तारी व न्यूज़ 18 इंडिया पर कार्यवाही न होने तक ग्रुप व कौंसिल का कानपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे अभी तक 8 प्रदर्शन हो चुके है और जब तक गिरफ्तारी-कार्यवाही न होगी प्रदर्शन जारी रहेगे। पूरी दुनियां में गरीब नवाज़ का सम्मान और हमारे मुल्क के पेशवा के अपमान पर सरकार की खामोशी हैरान करने वाली है। गृह मंत्रालय अमिश देवगन की गिरफ्तारी का आदेश दे।
शहर में हुए प्रदर्शनों में इखलाक अहमद डेविड, अबुल हाशिम कशफी, मौलाना नौशाद अज़हरी, मोहतशिम आदिल, हबीबुर्रहमान ज़ाफरी, अकील अहमद, नूर आलम, मोहम्मद अनीस, फैज़ मोहम्मद, अहद चिश्ती, हाफिज़ रेहान, इस्लाम खान, समद अली, हाजी मोहम्मद मुस्तकीम, असद सिद्दीकी, वारिस खान, मोहम्मद शरीफ, एजाज़ रशीद, सैय्यद अरशद, शादाब अहमद, मुनीर खान, अली अहमद, परवेज़ सिद्दीकी, आरिफ मंसूरी, नईमुद्दीन फारुकी आदि लोगों ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments