कानपुर , मोहम्मदी यूथ ग्रुप एवं गरीब नवाज़ कौंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड की अगुवाई में अमिश देवगन की गिरफ्तारी और न्यूज़ 18 इंडिया पर कार्यवाही को लेकर जारी मुहिम में आज 20वें दिन खानकाहे हुसैनी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक मौन धरना के बाद प्रदर्शन कर गुस्सा जताया।
ग्रुप व कौंसिल के पदाधिकारियों ने खानकाहे हुसैनी में मौन धरना दिया पदाधिकारी हाथों में तख्तियां लिये थे जिसमें अमिश ने पत्रकार जगत को बदनाम किया, अमिश देवगन मुर्दाबाद, हिंदू-मुस्लिम के सूत्रधार का अपमान करने वाले को जेल भेजो, अमिश देवगन ने आस्था पर चोट की, अमिश देवगन को जेल में डालो, अमिश देवगन होश में आओं अपने दिमाग का इलाज कराओं, हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, ख्वाजा का हिंदुस्तान ज़िंदाबाद आदि स्लोगन लिखे थे मौन धरना के बाद प्रदर्शन कर अमिश देवगन की गिरफ्तारी व जेल में डालने को लेकर ज़ोरदार नारेबाजी कर गुस्से का इज़हार किया।
इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि प्रधानमंत्री जी अजमेर शरीफ में चादर सिर्फ दिखावे के लिये भेजते है क्या दरबार के पेशवा गरीब नवाज़ की शान में गुस्ताखी करने वाले की 22 दिन बाद भी गिरफ्तारी न होना इसका सबूत है। ग्रुप व कौंसिल के कानपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे 20 प्रदर्शन हो चुके है अमिश के अपना गुनाह कुबूल करने के बाद गिरफ्तारी न होने से देश-विदेशों के गरीब नवाज़ में आस्था रखने वाले करोड़ों लोगो में नाराज़गी है।
मौन धरना व प्रदर्शन में इखलाक अहमद डेविड चिश्ती, हाफिज़ माज़ सलामी, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन, हाफिज़ मुशीर अहमद, हाफिज़ कारी मोहम्मद सैफ अज़हरी, हाफिज़ मोहम्मद शकील, हाफिज़ हसीब अहमद, हाफिज़ मोहम्मद रेहान, हाजी गौस रब्बानी, मोहम्मद शाहिद चिश्ती, परवेज़ सिद्दीकी, एजाज़ रशीद, अफज़ाल अहमद, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद कामरान, मोहम्मद हफीज़ आदि लोग मौजूद थे।
अमिश देवगन की 22 दिन बाद भी गिरफ्तारी न होने से नाराज़गी बढ़ी।
RELATED ARTICLES
Outstanding feature
great article