Monday, September 25, 2023
HomeLatest Newsअमिश देवगन को गिरफ्तारी कर जेल भेंजने की मांग को लेकर राष्ट्रपति,...

अमिश देवगन को गिरफ्तारी कर जेल भेंजने की मांग को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा।

कानपुर 17 जून मोहम्मदी यूथ ग्रुप व गरीब नवाज़ कौंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड की अगुवाई में सुल्तान ए हिंद ख्वाजा गरीब नवाज़ की शान में गुस्ताखी से देश के करोड़ो लोगो की आस्था को ठेस पहुंचाने वाले न्यूज़ 18 इंडिया के कार्यकारी सम्पादक अमिश देवगन की गिरफ्तारी व न्यूज़ चैनल पर कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर जिलाधिकारी डा० ब्रह्मदेव राम तिवारी से जिलाधिकारी कार्यालय में मिला व राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप व गरीब नवाज़ कौंसिल आफ इंडिया के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को बताया कि न्यूज़ 18 इंडिया के आर/पार प्रोग्राम में कार्यकारी सम्पादक/एंकर अमिश देवगन ने हिंदुस्तान की शान, हिंदू-मुस्लिम एकता के सूत्र-धार गरीब नवाज़ के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर देश व दुनियां के करोड़ो लोगो की आस्था को ठेस पहुंचाई है जिसे बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जा सकता उनके मानने वालों में राजा से लेकर रंक, नेता से लेकर अभिनेता तक गरीब नवाज़ के दरबार की ज़ियारत के लिए लयलित रहते जिनकी दरगाह हिंदुस्तान की सरज़मी को रोशन कर रही है। उनके बारे में अमर्यादित, अशोभनीय ह्रदय को तकलीफ पहुंचाने वाली टिप्पणी से देश-दुनियां के करोड़ों लोगो की भावनाओं आहत हुई व उनमें अमिश देवगन व न्यूज़ इंडिया चैनल के खिलाफ गुस्सा है देश की कानून व्यवस्था को बिगाड़ने के साथ ही पूरी दुनियां में हमारे देश की छवि धूमिल करने वाली टिप्पणी है, अगर जल्द ही अमिश देवगन व न्यूज़ 18 इंडिया के चैनल के खिलाफ भारत सरकार कड़ी कार्यवाही नही करता तो इसका विरोध सड़कों पर देखा जा सकता है व एशिया, यूरोप, अमेरिकी, अफ्रीकी मुल्कों की सरकारे अपनी नाराज़गी जताने लगेगी जो देशहित में अच्छा नही होगा हमारे देश में किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुचाने का अधिकार नही है अमिश ने तो देश-दुनियां के महान सूफी संत पर ही ऐसी टिप्पणी की जिसे बयां नही किया जा सकता अमिश देवगन को गिरफ्तार कर जेल व चैनल पर कड़ी कार्यवाही होना बहुत ज़रुरी है।
प्रतिनिधि मंडल से बात करने के बाद जिलाधिकारी महोदय को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन दिया जिलाधिकारी डा० ब्रह्मदेव राम तिवारी ने ज्ञापन को आज ही राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री-गृहमंत्री कार्यालय भेजने का भरोसा दिया।
ज्ञापन देने के बाद मोहम्मदी यूथ ग्रुप व गरीब नवाज़ कौंसिल के पदाधिकारी न्यूज़ 18 इंडिया के कार्यकारी सम्पादक/एंकर अमिश देवगन व न्यूज़ चैनल के सी०ई० ओ० राहुल जोशी पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां एस एस पी की अनुपस्थिति में क्षेत्राधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया। ज्ञापन में इखलाक अहमद डेविड, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन खाँ, एजाज़ रशीद, मोहम्मद इस्लाम चिश्ती, इरफान अशरफी, नूर आलम, अफज़ाल अहमद, मोहम्मद रज़ा खान आदि लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments