अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में एक विमान और हेलीकॉप्टर के बीच टक्कर की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि विमान में लगभग 60 यात्री सवार थे। यह विमान कनाडा एयर का था जिसे एक हेलीकॉप्टर से टकराने के बाद वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के पास पोटोमैक नदी में जा गिरा। घटना के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में एक यात्री विमान और एक हेलीकॉप्टर के बीच टक्कर हो गई। विमान में कई यात्री सवार थे, यह प्लेन क्रैश एयरपोर्ट के नजदीक हुआ। विमान पोटोमैक नदी में गिर गया। विमान अमेरिकी शहर कंसास सिटी से वाशिंगटन आ रहा था। कनाडा एयर का विमान था। अमेरिकी सेना का हेलीकॉप्टर ब्लैकहॉक (H-60) था। विमान दुर्घटना के बाद पोटोमैक नदी में खोज और बचाव अभियान चल रहा है।
सभी उड़ानों पर लगी रोक
सोशल मीडिया पर वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे विमान ने रीगन एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर को टक्कर मारी। इस बीच घटना के बाद सभी उड़ानें रोक दी गईं। वीडियो में देखा जा सकता है कि टक्कर के बाद विमान आग का गोला बन जाता है। आसमान में चिंगारी फूट जाती है।
https://x.com/aletweetsnews/status/1884789306645983319?t=4GX-4wjbs2VpNEIEzPy_Yw&s=19
उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने किया पोस्ट
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने इस घटना को लेकर एक्स पर पोस्ट किया है, उन्होंने कहा, ‘हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं, फिलहाल बेहतरी की उम्मीद करते हैं।’
एयरलाइन कंपनी का बयान
टेक्सास के सीनेटर टेड क्रूज ने सोशल मीडिया पर कहा कि ‘हम जानते हैं कि मौतें हुई हैं’ हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि कितनी मौतें हुई हैं।
एयरलाइन कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि हमें खबर मिली है कि PSA द्वारा ऑपरेटेड अमेरिकन ईगल फ्लाइट 5342 विमान कंसास से वाशिंगटन रीगन नेशनल एयरपोर्ट आ रहा था। वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सेना के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि दुर्घटना में उसका एक हेलीकॉप्टर शामिल था। अमेरिकन एयरलाइंस की वेबसाइट के अनुसार, जेट अधिकतम 65 यात्रियों को ले जा सकता है।