आलोक तिवारी
अमौली (फतेहपुर) भारतीय जनता पार्टी के परिवार संपर्क अभियान के तहत आज कस्बा अमौली के वार्ड नंबर 196 में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने घर घर जाकर जन संपर्क करते हुए मोदी सरकार की 1 वर्ष की उपलब्धियों को पत्रक बांटकर लोगों को जानकारियां दी, साथ ही केंद्रीय मंत्री ने घर-घर में सैनिटाइजर की शीशी व मास्क बांटकर कोरोना महामारी से बचाओ करने को कहा। केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में प्रातः 10:00 बजे से कस्बा अमौली के सोनकर मोहल्ले में जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की इस अवसर पर उन्होंने बताया कि केंद्र की जन कल्याणकारी योजनायें समाज के अंतिम छोर तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल लीडरशिप की भूमिका की ओर बढ़ चले हैं ,प्रधानमंत्री के तेजस्वी कार्यशैली के चलते ही आज देश में वर्षों पुरानी समस्याएं जैसे धारा 370 तीन तलाक व राम मंदिर जैसे मुद्दे सुलझाने का कार्य हुआ है ,साथ ही उन्होंने कहा कि आज बेघरों के लिए पीएम आवास योजना तथा किसानों के पीएम किसान सम्मान निधि योजना संचालित की जा रहे हैं, हमारी सरकार का संकल्प है कि समाज के अंतिम छोर पर कोई भी न छूटे सभी को योजनाओं का लाभ मिले। इस परिवार संपर्क कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा जहानाबाद के पूर्व संयोजक रज्जन लाल त्रिवेदी मंडल अध्यक्ष जी अमौली संतोष गुप्ता पूर्व जिला मंत्री डॉ राम भक्त वर्मा ,मनोज निषाद ,सुरेंद्र उमराव, श्याम लाल निषाद ,देवेंद्र अवस्थी ,शंकर लाल पांडे, शशिकांत पाल ,अर्चना पाल, नंदलाल सोनकर आदि लोग मौजूद रहे।।
great article
Excellent write-up
great article
Outstanding feature
ivermectin 6mg without a doctor prescription – stromectol online canada order tegretol 200mg online cheap
purchase isotretinoin pill – buy accutane without prescription linezolid 600 mg us
purchase amoxicillin generic – diovan 80mg without prescription buy combivent cheap