उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बसपा के लोकसभा प्रत्याशी के प्रचार में लगी कार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने घेर लिया। इसके बाद कार की छत पर चढ़कर पार्टी के झंडे लहराए और नारेबाजी की। इस मामले के बाद बसपा कार्यकर्ता एएसपी ऑफिस पहुंचे और शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
यूपी के अलीगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव के बीच आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाईं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर के सेंटर पॉइंट इलाके में बसपा प्रत्याशी के प्रचार में लगी कार को घेर लिया। इसके बाद कार पर चढ़कर पार्टी के झंडे लहराए और नारेबाजी करते हुए ड्राइवर के साथ अभद्रता की। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है। बसपा पदाधिकारियों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।
वायरल वीडियो में भाजपा कार्यकर्ता बसपा प्रत्याशी की कार पर चढ़कर बीजेपी का झंडा लहराते दिखे। इस घटना के बाद गुस्साए बसपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी एएसपी ऑफिस पहुंचे और संबंधित लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर संबंधित लोगों के विरुद्ध जांच कर वैधानिक व चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की कार्रवाई करने की बात की है।
बसपा के अलीगढ़ से लोकसभा प्रत्याशी हितेंद्र कुमार ने इस घटना पर कहा कि भाजपा के लोगों को चुनाव में हार का डर सता रहा है। उनको ये एहसास हो गया है कि वह चुनाव हार रहे हैं। इसलिए वह ये सब कर रहे हैं। मुझे ये बताया गया कि ड्राइवर के साथ अभद्रता की गई है। मुझे भी अपशब्द कहे गए। कार पर लगे बसपा के झंडे को उखाड़ने का प्रयास किया गया है। इससे ये साफ पता चलता है कि भाजपा के लोग भयभीत हो गए हैं। मुझे जनता का समर्थन मिल रहा है।
बसपा के कोऑर्डिनेटर सूरज सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अलीगढ़ में भाजपा के लोगों में हार का डर साफ देखा जा रहा है। चुनाव में हार को देखते हुए आज हमारे लोकसभा प्रत्याशी हितेंद्र कुमार उर्फ बंटी उपाध्याय के प्रचार में चल रहे एक वाहन पर जबरदस्ती हंगामा कर उत्पात मचाया है। कार के ड्राइवर के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की है। गाड़ी पर चढ़कर भाजपा झंडे लहराए हैं। इस मामले का वीडियो वायरल हुआ है। उसको लेकर हम लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है। हमारी मांग है कि इस कृत्य में शामिल सभी लोगों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
घटनाक्रम को लेकर एएसपी ने क्या बताया?
इस मामले को लेकर एएसपी अमृत जैन ने बताया कि सेंटर पॉइंट इलाके में बसपा प्रत्याशी के प्रचार में लगी एक कार पर दूसरी पार्टी से जुड़े कुछ लोगों ने हंगामा करते हुए झंडा फहराया है। इस मामले का वीडियो वायरल हुआ है, जिसको संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच संबंधित पुलिस थाने को दी गई है। इस मामले में बहुजन समाज पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मिलने आया था। उनके द्वारा तहरीर दी गई है। उसी तहरीर पर तत्काल केस दर्ज करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।