कानपुर में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई जिस पर उसके नशे में धुत पति ने बेरहमी से हमला किया था। आरोपी ने महिला की आंख फोड़ दी जबड़ा तोड़ दिया और उसके नाजुक अंगों को सिगरेट से दागा। महिला की बेटी ने आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने हत्या की धारा बढ़ाते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।
बाबूपुरवा में नशे में हैवान बने पति ने बुजुर्ग पत्नी की आंख फोड़ दी थी, इतना पीटा था कि जबड़ा तक टूट गया। हैवानियत यहीं खत्म नहीं हुई, उसने पत्नी के नाजुक अंगों को सिगरेट से जगह-जगह दागा और प्रहार किया। स्वजन ने केपीएम, एलएलआर और निजी अस्पताल में इलाज कराया। शनिवार देर रात इलाज के दौरान एलएलआर अस्पताल में उनकी मौत हो गई। बेटी ने आरोपित पिता के खिलाफ बाबूपुरवा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ाते हुए आरोपित को जेल भेज दिया।
शराब के नशे में था आरोपित
सनिगवां कांशीराम कालोनी निवासी युवती ने बताया कि 30 नवंबर को वह बाबूपुरवा रेलवे साउथ कालोनी स्थित अपने मायके आई हुई थी। देर रात रेलवे से सेवानिवृत्त शराब के लती पिता घर आए और 62 वर्षीय मां से किसी बात को लेकर झगड़ने लगे। विरोध करने पर मां को पीटना शुरू कर दिया। मारपीट में मां का जबड़ा टूट गया और आंख फूट गई। इतने से भी पिता का मन नहीं भरा तो उन्होंने मां के नाजुक अंगों को कई जगह सिगरेट से दागने के साथ ही उन पर प्रहार किया।
उसने मां का केपीएम, एलएलआर अस्पताल और रामादेवी स्थित निजी अस्पताल में इलाज कराया, बाद में फिर एलएलआर में भर्ती कराया। शनिवार देर रात उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। कार्यवाहक थाना प्रभारी व विवेचक अवधेश शुक्ला ने बताया कि हत्यारोपित पति को जेल भेजने के साथ ही आलाकत्ल कैंची और सिलबट्टा बरामद किया गया है।