सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर विधायक आर्यनगर अमिताभ बाजपेई, विधायक सीसामऊ इरफान सोलंकी के साथ आई.जी. कानपुर मोहित अग्रवाल से मिलकर बर्रा से अपहृत लैब टैक्शियन संजीत यादव के मामले में बात की। एवं आईजी से जल्द से जल्द अपहृत को सकुशल बरामद करने को कहा। तथा पुलिस की कार्यवाही में गलती कहां हुई इसकी जांच करके अपहृत को सकुशल बरामदगी करवाने और उसके धन को वापस करवाने तक इस अभियान का संचालन करने का निवेदन किया जिस पर उन्होंने आश्वस्त किया कल से स्वयं जाकर के पूरे मामले को देखेगें। इसके बाद एस.टी.एफ., एस.ओ.जी. की टीम लगाकर के जल्द से जल्द खुलासा करेंगे। साथ में नीरज सिंह, सरताज अनवर, सर्वेश यादव, शकील, शाकिब मिस्बाह आदि मौजूद रहे।