जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण एवं सेंट्रल इंस्टीटूट आफ फायर सेफ्टी मैनेजमेंट के संयुक्त तत्वाधान में कानपुर एडविल्स प्रा लि में फायर सेफ्टी मॉक ड्रिल की गई ड्रिल में मयूर ग्रुप की फायर सेफ्टी रेस्कू प्राथमिक उपचार साइड सेफ्टी व आपदा प्रबंधन टीम ने प्रतिभाग किया ड्रिल आपदा प्रबंधन के मुख्य प्रशिक्षक लखन शुक्ला के नेतृत्व में की गई ड्रिल का शुभारम्भ मनोज गुप्ता मैनेजिंग डारेक्टर कानपुर एडविल्स ने किया मनोज गुप्ता ने बताया आग से होने वाला नुकसान राष्ट्रीय क्षति है इसलिए सबको मिलकर इस रोकने का प्रयास करना चाहिए। लखन शुक्ल ने बताया किसी घटना के तीन कारण लापरवाही अज्ञानता जल्दबाजी है। शुक्ल ने बताया आग ऑक्सीजन ईंधन तथा उचित ताप के मिलने पर ही लगती है। इन तीन तत्व में किसी एक को कम या हटा दे तो आग पर काबू पाया जा सकता है साफ सफाई का सुरक्षा से गहरा सम्बन्ध है जितनी बेहतर सफाई होगी हम उतना सुरक्षित होंगे आग को बुझाने की दृस्टि से 5 भागो में बाटा गया है ए- लकड़ी कोयला कागज यानि ठोस पदार्थो की आग बी- तरल पदार्थो की आग सी -गैस की आग डी-,धातुओ की आग ई- बिजली की आग भूकम्प के बारे में बताते हुए शुक्ल ने बताया कि सुरक्षा उपकरणों का समय समय पर उपयोग मॉक ड्रिल के माध्यम से करते रहना चाहिए। जिससे उपकरणों की क्रियाशीलता पता चलती है और विषम परिस्थिति में उसका बेहतर उपयोग सम्भव होता है। इस अवसर पर महाप्रबन्धक मनोज शर्मा नोडल अधिकारी सुरक्षा मृदुलेन्द्र सिंह अभिषेक मिश्रा प्रवेश तिवारी धर्मेंद्र सिंह राजपूत योगेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
आग से होने वाली क्षति देश का नुकसान है : मनोज गुप्ता
0
415
Previous article
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- Ремонт iPhone 15 on इनरव्हील क्लब ने हरियावां शुगर मिल के सहयोग से आयोजित किया पौधारोपण कार्यक्रम
- FrankSok on पंडित गुरु प्रसाद गया प्रसाद इंटर कॉलेज के प्रवक्ता इरफान सर ने की विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई शुरू
- Nrjoxn on अभी मैं अखिलेश यादव के संदेश का इंतेज़ार कर रहा हूं” : चंद्रशेखर
- Wallacetus on नगर पालिका बिलग्राम के ठेकेदारों द्वारा घटिया सामग्री लगाकर किया जा रहा सड़क निर्माण।
- Ремонт iPhone 15 Москва on भाजपा नेता अरूण दीक्षित ने बांटे परिचय पत्र