Friday, January 17, 2025
HomeLatest Newsआग से होने वाली क्षति देश का नुकसान है : मनोज गुप्ता

आग से होने वाली क्षति देश का नुकसान है : मनोज गुप्ता

जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण एवं सेंट्रल इंस्टीटूट आफ फायर सेफ्टी मैनेजमेंट के संयुक्त तत्वाधान में कानपुर एडविल्स प्रा लि में फायर सेफ्टी मॉक ड्रिल की गई ड्रिल में मयूर ग्रुप की फायर सेफ्टी रेस्कू प्राथमिक उपचार साइड सेफ्टी व आपदा प्रबंधन टीम ने प्रतिभाग किया ड्रिल आपदा प्रबंधन के मुख्य प्रशिक्षक लखन शुक्ला के नेतृत्व में की गई ड्रिल का शुभारम्भ मनोज गुप्ता मैनेजिंग डारेक्टर कानपुर एडविल्स ने किया मनोज गुप्ता ने बताया आग से होने वाला नुकसान राष्ट्रीय क्षति है इसलिए सबको मिलकर इस रोकने का प्रयास करना चाहिए। लखन शुक्ल ने बताया किसी घटना के तीन कारण लापरवाही अज्ञानता जल्दबाजी है। शुक्ल ने बताया आग ऑक्सीजन ईंधन तथा उचित ताप के मिलने पर ही लगती है। इन तीन तत्व में किसी एक को कम या हटा दे तो आग पर काबू पाया जा सकता है साफ सफाई का सुरक्षा से गहरा सम्बन्ध है जितनी बेहतर सफाई होगी हम उतना सुरक्षित होंगे आग को बुझाने की दृस्टि से 5 भागो में बाटा गया है ए- लकड़ी कोयला कागज यानि ठोस पदार्थो की आग बी- तरल पदार्थो की आग सी -गैस की आग डी-,धातुओ की आग ई- बिजली की आग भूकम्प के बारे में बताते हुए शुक्ल ने बताया कि सुरक्षा उपकरणों का समय समय पर उपयोग मॉक ड्रिल के माध्यम से करते रहना चाहिए। जिससे उपकरणों की क्रियाशीलता पता चलती है और विषम परिस्थिति में उसका बेहतर उपयोग सम्भव होता है। इस अवसर पर महाप्रबन्धक मनोज शर्मा नोडल अधिकारी सुरक्षा मृदुलेन्द्र सिंह अभिषेक मिश्रा प्रवेश तिवारी धर्मेंद्र सिंह राजपूत योगेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular