कानपुर से युवा समाजसेवी एवं भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता के रूप में गिरजेश निगम (लाला भाई) जिला कार्यसमिति सदस्य भारतीय जनता पार्टी कानपुर जी द्वारा तनीषा सुपुत्री स्वरूप कुमार निवासी दर्शन पुरवा श्याम भवन छात्रा ज्वाला देवी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से हाई स्कूल कि परिक्षा में 86% एवं आशीष वर्मा सुपुत्र श्री अरुण वर्मा निवासी 119 / 513 दर्शन पुरवा कालपी रोड कानपुर छात्र माउंट कार्मेल इंटरमीडिएट कॉलेज शारदा नगर कानपुर से इंटरमीडिएट की परीक्षा 82% से अपने कॉलेज में द्वितीय स्थान प्राप्त पर उनके आवास पर जाकर अपनी शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित की साथ ही दोनों के उज्जवल भविष्य साथ ही दीर्घायु होने की कामना की।
आज कानपुर के युवा समाजसेवी गिरजेश निगम (लाला भाई) जिला कार्यसमिति सदस्य भारतीय जनता पार्टी कानपुर द्वारा मेधावी छात्रों का सम्मान
RELATED ARTICLES