आभा नर्सिंग होम की मालिक डॉ. प्रतिभा से 1.50 करोड़ ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी नेहा तिवारी को गिरफ्तार किया है।
आभा नर्सिंग होम की मालिक डॉ. प्रतिभा रोहतगी के नाम पर बैंक से लोन कराकर 1.50 करोड़ की ठगी करने की आरोपी नेहा तिवारी को ग्वालटोली पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। नेहा डॉक्टर प्रतिभा का फाइनेंस का काम देखती थी। पुलिस को पता चला है कि उसने हाईवे पर अपने भाई के नाम जमीन खरीदी और ढाबा खोला है। फिलहाल पुलिस उससे ठगी को लेकर विस्तार से पूछताछ कर रही है।
एलनगंज खलासी लाइन निवासी आभा गुप्ता ने ग्वालटोली थाने में 4 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि नौबस्ता निवासी राहुल कटियार, पनकी रतनपुर निवासी नेहा तिवारी और बैंक कर्मी रजत सिंह ने फर्जीवाड़ा कर विदेश में रहने वाली उनकी बहन डॉ. प्रतिभा के नाम पर 1.50 करोड़ का लोन लेकर रकम हड़प ली। लोन की किस्ते जमा न होने पर बैंक से नोटिस पहुंची तो ठगी का पता चला। मामले में ग्वालटोली पुलिस ने आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। नेहा तिवारी व अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही थी। पुलिस के मुताबिक ठगी की मास्टर नेहा को उसके पनकी रतनपुर स्थित घर से रविवार की सुबह दबोच लिया गया। उससे ग्वालटोली थाने में पूछताछ चल रही है। डीसीपी सेंट्रल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि नेहा से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि नेहा ने ठगी की रकम से अपने भाई के नाम पर हाईवे पर दो बीघा जमीन खरीदी और एक ढाबा खोला है। इस ठगी में शामिल राहुल भी पार्टनर है।
ऐसे दिया था ठगी को अंजाम
चार साल से अल्जाइमर से पीड़ित डॉ. प्रतिभा ने नर्सिंग होम की पावर ऑफ अटॉर्नी बहन आभा के नाम पर कर दी थी। इसके बाद से कैलिफोर्निया में शिफ्ट हो गई हैं। किसी भी खाते से एक भी रुपये लेनदेन उनकी इजाजत के बगैर नहीं हो सकता था। ग्वालटोली वाले घर में देखभाल के लिए कुछ कर्मचारी रहते हैं। वर्ष 2021 में बहन के एक कंपनी में शेयर फंसे हुए थे। उस सिलसिले में राहुल कटियार, नेहा तिवारी मिले। इसके बाद डॉ. प्रतिभा का फाइनेंस देखने लगे। इन दोनों ने बैंक के कर्मचारियों की मदद से प्रतिभा के नाम पर किदवईनगर स्थित एचडीएफसी बैंक में फर्जी दस्तावेजों से एक खाता खुलवाया। इसमें बैंक कर्मी रजत सिंह ने साथ दिया। फिर दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित शाखा में ऑनलाइन खाता खुलवाया गया। वहां की शाखा से डेढ़ करोड़ का लोन ले लिया उसे किदवईनगर के बैंक खाते में ट्रांसफर करा लिया। फिर आभा नर्सिंग होम के पास स्थित एक एटीएम से कई बार में पूरे रुपये निकाले ताकि भविष्य में यदि बात खुले तो कह सकें कि डॉक्टर प्रतिभा ने करीबी के जरिये एटीएम से रुपये निकाले।
अमेरिका से की थी पुलिस कमिश्नर से शिकायत
ठगी का पता चलने पर डॉ. प्रतिभा रोहतगी ने अमेरिका से कानपुर के पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। पुलिस कमिश्नर ने एसीपी कर्नलगंज से जांच कराई। इसके बाद पूरे खेल का खुलासा हो गया था।
पति से चल रहा तलाक का मामला
आरोपी नेहा तिवारी का विवाह किदवईनगर के ब्लॉक निवासी विशाल पांडे से 5 मई 2018 को विवाह हुआ था। विशाल ने बताया की शादी के बाद से पत्नी नेहा की गतिविधियां संदिग्ध थीं। अलग-अलग लोगों से मिलना व देर रात घर आना और पार्टी करना उसका शौक था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। विवाद के बाद नेहा तिवारी ने फरवरी 2021 में विशाल पांडेय पर दहेज का मुकदमा लिखाया था। वहीं, विशाल ने फर्जीवाड़ा और ठगी के केस को आधार बनाते हुए तलाक लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की है।
सोशल मीडिया पर सक्रिय है नेहा, वायरल हो रहे फोटो
डॉ. प्रतिभा रोहतगी से ठगी करने की आरोपी नेहा तिवारी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है। उसके फॉलोअर भी काफी है। नेहा की गिरफ्तारी के बाद उसके तरह-तरह के फोटो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। इसमें नेहा धूम्रपान कर रही है और धुएं के छल्ले उड़ा रही है। हालांकि अमर उजाला वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करता है।