कानपुर, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी कानपुर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष आनंद शुक्ला ने समस्त सम्मानित जनता से अपील करते हुए कहा है की देश इस समय विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है ना सही तरह से सरकारी खरीद हो रही है महंगी बिजली सूत के कारण बुनकर भी परेशान है बेरोजगारी व उपेक्षा से नौजवान हताश निराश हो रहा है देश के अल्पसंख्यकों में भय का माहौल बना कर भेदभाव व पश्चताप हो रहा है। जिससे आज देश की धर्मनिरपेक्षता व संविधान खतरे में है। देश में महिला सशक्तिकरण के बजाय महिला के प्रति हिंसा और उत्पीड़न चरम सीमा पर है देश में कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो गई है खनन में शामिल माफिया अपराधी सरकारी संरक्षण पाकर खुलेआम घूम रहे हैं गरीब आदमी न्याय के लिए दर-दर ठोकरे खा रहा है थाना तहसील में पीड़ितों के साथ अपराधियों जैसा बर्ताव हो रहा है विकास कार्य ठप हैं हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार की प्रकाष्ठा पार हो गई है महंगाई तथा आवारा पशुओं ने किसानों व गरीबों की कमर तोड़ दी है व सामंतवादी विचारधारा के दल व सरकारें पिछड़े व वंयितो की समता सम्पन्नता व खुशहाली के दुश्मन बंद कर उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं। देश की अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो गई है आम जनता उद्यमी व्यापारी हताश है व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है पिछले कुछ दिनों पहले कानपुर के थाना चौबेपुर के अंतर्गत बिकरु गांव में पकड़ने गए विकास दुबे अपराधी को जिसमें 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए ऐसी घटना ने लोगों को दिल को दहला दिया भाजपा सरकार में केवल अपराधियों को संरक्षण मिलता है समाज में ऐसे लोगों को रहने का हक नहीं ! प्रदेश के मुख्यमंत्री झूठी वाहवाही बटोर रहे हैं ऐसे अपराधी पर पुलिस अधिकारियों ने पहले ही कार्यवाही कर दी होती तो आज इतनी बड़ी घटना नहीं होती!समस्त जनता को धर्मनिरपेक्ष सरकार गठन के लिए हम सब लोगों को कंधे से कंधा मिलाकर 2022 में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के साथ आना होगा
आम जनता उद्यमी व्यापारी का उत्पीड़न हो रहा है: आनंद शुक्ला
450
RELATED ARTICLES
2 COMMENTS
LEAVE A REPLY
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- Denver on जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जीएसटी की स्थिति के संबंध में बैठक की
- TimothyMut on ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता नियुक्त किए उत्तर प्रदेश के नए 15 जिलाध्यक्ष
- Clrabm on बिल्हौर तहसील क्षेत्र के अलौलापुर गांव में हुई दिल दहलाने वाली घटना
- mostbet_wbot on पीड़ित व न्याय से वंचित परिवारों के हित में सामाजिक संगठनों द्वारा आवाज उठाने को पुलिस मानती है अपराध- शिवमंगल सिंह
- Karen painters on कृषि बिल के विरोध में युवा कांग्रेस का विशाल आक्रोश जुलूस
Wow, amazing blog structure! How lengthy have you been running a blog for?
you make blogging glance easy. The total glance of your website is wonderful, as well as
the content material! You can see similar here najlepszy sklep
cost of ivermectin – covid and ivermectin buy tegretol sale