अपना दल एस के तत्वाधान में युवा मंच राष्ट्रीय महासचिव विजय चौरसिया की अध्यक्षता में रामादेवी और श्याम नगर चौराहा स्थित कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क, साबुन व सैनेटाईजर का वितरण आम जनमानस को किया गया। जानकारी देते हुए युवा मंच राष्ट्रीय महासचिव विजय चौरसिया ने बताया कि जिस प्रकार से कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है। उससे स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। आय दिन मरीजो के आंकड़े बढ़ते जा रहे है। जिसे रोकथाम के लिए जरुरतमंदों को मास्क, साबुन व सैनेटाईजर का वितरण किया गया। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है हम यह तो कह देते हैं। कि देश ने हमें क्या दिया लेकिन हम यह कभी नहीं कहते कि देश को हम ने क्या दिया सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है। हमारी भी नेतिक जिम्मेदारी है कि हम भी अपने देश अपने शहर को बचाने के लिए प्रयास करें। मुख्य रूप से उपस्थित श्याम नगर चौराहे पर मास्क वितरण कार्यक्रम साथ में विजय चौरसिया, राजेंद्र अग्निहोत्री, राकेश, अश्विनी गौतम, नवीन, कार्तिक शर्मा, आर डी सिंह, एसबी सिंह, जयदीप, शिवपाल, उपस्थित रहे आदि लोग मौजूद रहे।
आम जनमानस को किया मास्क, साबुन, सैनेटाईजर का वितरण
405
Previous article
RELATED ARTICLES
1 COMMENT
LEAVE A REPLY
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- VictorFed on सहायक हज अधिकारी एवं कोओर्डिनेटर, डाक्टर पैरामेडिकल स्टाफ के पद हेतु 05 फरवरी तक आवेदन करें:- जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी
- Dfzrmh on प्रांशुदत्त द्विवेदी को भाजयूमो प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने की बधाई-विमलेश पाण्डेय
- Azsgeu on कृपया निर्धारित समय से प्रेस वार्ता में प्रतिभाग करने का कष्ट करें:- दिव्या निगम
- Davidleash on आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी या कार्यकर्ता बता कर दूसरी पार्टियों के लिए कार्य करने वाले लोगों से आम जनता रहे सावधान- विजय प्रताप सिंह
- Nxvttw on कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे मार्ग से गुजर रही पेट्रोल वैगन ट्रेन के वैगन में लगी आग बड़ा हादसा टला
great article