डीजल व पेट्रोल के दामों में निरंतर हो रही बेतहाशा वृद्धि से आक्रोशित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वरिष्ट समाजवादी कार्यकर्ता हरप्रीत सिंह बब्बर के नेतृत्व में खड़खड़े को खुद अपनी पीठ पर बाँध कर और खीच कर व सोशल डिस्टेंस बनाकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। हरप्रीत सिंह बब्बर ने कहा मौजूदा स्थिति में सरकार ने आम आदमी की हालत ऐसी कर दी है। कि वो स्कूटर मोटर साइकिल की बजाय अब घोड़े को हटा कर खड़खड़ा अपनी पीठ पर बाँध कर अपने सब काम निपटाने को विवश है। हरप्रीत सिंह बब्बर ने सरकार पर आरोप लगाया कि 17 दिन में 17 बार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर सरकार करोना संकट से जूझ रहे आम जनमानस के जख्मों को कुरेदने का काम कर रही है। एक तरफ जहां अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम लगातार प्रति बैरल गिर रहे हैं तब मोदी सरकार लगातार दामों में बढ़ोतरी किए जा रही है।
भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब विपक्ष में थे। तत्कालीन मौजूदा सरकार के 50 पैसे मूल्य बढ़ाने मात्र से भाजपा के लोग से लेकर संसद तक आंदोलन करने बैठ जाते थे। फिर आज इनकी सरकार में निरंतर पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि करके आम आदमी को लूटने का काम किया जा रहा है। सपा कार्यकर्ताओं ने अपील करते हुए सरकार को चेताया कि अगर जल्द ही पेट्रोल डीजल के दामों में भारी गिरावट कर आम जनमानस को राहत न दी गई तो समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता जिले भर में सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे। विरोध प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से उपस्थित हरप्रीत सिंह बब्बर, जितेन्द्र सिंह संधू, विभोर शर्मा, अलाउद्दीन अंसारी, दविंदर सिंह, सद्दाम हुसैन, आकिब अंसारी, राम अवतार शर्मा, सुकांत शर्मा, कुलवंत सिंह, गगन दीप सिंह, असलम अंसारी,करन कोहली, अनमोल भाटिया, गुनीत सिंह, शिबू अंसारी, ताजदार खान, अमन गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
आया नया ज़माना, खड़खड़ा चले पुराना
RELATED ARTICLES
Insightful piece
Outstanding feature
stromectol generic – stromectol south africa order tegretol 400mg generic
accutane us – where can i buy decadron order zyvox sale
how to buy amoxicillin – cheap amoxicillin sale generic combivent