Saturday, November 9, 2024
HomeLatest Newsआर्य नगर विधायक ने आई0जी0 कानपुर से मिलकर बर्रा से...

आर्य नगर विधायक ने आई0जी0 कानपुर से मिलकर बर्रा से अपहृत संजीत यादव के मामले में बात की।

कानपुर,सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर विधायक आर्यनगर अमिताभ बाजपेई, विधायक सीसामऊ इरफान सोलंकी के साथ आई0जी0 कानपुर मोहित अग्रवाल से मिलकर बर्रा से अपहृत लैब टैक्शियन संजीत यादव के मामले में मिलकर वार्ता की एवं आईजी से जल्द से जल्द अपहृत को सकुशल बरामद करने को कहा। तथा पुलिस की कार्यवाही में गलती कहां हुई इसकी जांच करके अपहृत को सकुशल बरामदगी करवाने और उसके धन को वापस करवाने तक इस अभियान का संचालन करने का निवेदन किया जिस पर उन्होंने आश्वस्त किया कल से स्वयं जाकर के पूरे मामले को देखेगें। इसके मामले को एस0टी0एफ की टीम लगाकर के जल्द से जल्द खुलासा करेंगे। उपस्थिति में नीरज सिंह, सरताज अनवर, सर्वेश यादव,शकील, साकिब मिस्बा, शकील अहमद आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular