Sunday, March 23, 2025
HomeBreaking Newsइंस्टाग्राम फ्रेंड ने युवती से किया रेप, वीडियो वायरल कर तुड़वाई शादी

इंस्टाग्राम फ्रेंड ने युवती से किया रेप, वीडियो वायरल कर तुड़वाई शादी

लखनऊ में इंस्टाग्राम फ्रेंड ने शर्मनाक हरकत की । रेप किया इसके बाद आरोपी ने युवती के मंगेतर और रिश्तेदारों को आपत्तिजनक वीडियो भेजा। जिसकी वजह से शादी टूट गई।

लखनऊ में सर्राफ की दुकान पर काम करने वाली युवती की दोस्ती इंस्टाग्राम पर सउदी अरब में काम करने वाले तारिक से हुई थी। सउदी से संतकबीरनगर स्थित घर आने के बाद आरोपी ने युवती को फोन कर कृष्णानगर के होटल में मिलने बुलाया। जहां युवती के साथ दुराचार किया। विरोध करने पर शादी करने की बात कह कर यौन शोषण करने लगा। शादी के लिए दबाव बनाने पर आरोपी मुकर गया। इस बीच परिवार वालों ने युवती का रिश्ता दूसरी जगह तय कर दिया। यह बात पता चलने पर आरोपी ने युवती के मंगेतर और रिश्तेदारों को आपत्तिजनक वीडियो भेजा। जिसकी वजह से शादी टूट गई। यह आरोप लगाते हुए पीड़िता ने कृष्णानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

तीन साल पहले हुई पहचान
आलमबाग पूरन नगर निवासी 21 वर्षीय युवती एक सर्राफ की दुकान में काम करती है। दिसंबर 2021 में उसकी पहचान इंस्टाग्राम पर संतकबीरनगर निवासी मो. तारिक से हुई। चैटिंग के दौरान ही तारिक ने युवती को पसंद करने की बात कहते हुए शादी का प्रस्ताव दिया। वीडियो कॉल के दौरान युवती की स्क्रीन रिकार्ड कर ली। कुछ वक्त पहले आरोपी सउदी अरब से भारत लौटा। पीड़िता के मुताबिक तारिक ने फोन कर कृष्णानगर मेहरा हॉस्पिटल के पास स्थित एक होटल में बुलाया। जहां युवती के साथ दुराचार किया। पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने आपत्तिजनक वीडियो भी रिकार्ड की थी।

वीडियो वायरल कर तुड़वाई शादी
युवती के मुताबिक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने कई बार यौन शोषण किया। शादी के लिए कहने पर मना कर दिया। तारिक की हरकतों से आजिज होकर युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया। जिसके बाद आरोपी मैसेज भेज कर धमकाने लगा। करीब चार महीने पहले परिवार वालों ने युवती की शादी तय कर दी। यह जानकारी मिलने के बाद से ही तारिक धमकी दे रहा था। आरोपी ने युवती के मंगेतर और ससुराल वालों को आपत्तिजनक वीडियो भेजे। जिसके कारण रिश्ता भी टूट गया।मुझसे नहीं मिली तो जिंदगी बर्बाद कर दूंगा

मुझे नहीं मिलीतपी जिंदगी बर्बाद कर दूंगा

पीड़िता के मुताबिक तारिक ने रिश्ता तुड़वाने के बाद भी हरकतें बंद नहीं की है। वह फोन कर धमकी देता है। आलमबाग और चारबाग के होटल में आकर मिलने का कई बार दबाव बना चुका है। बात नहीं मानने पर वीडियो युवती के अन्य रिश्तेदारों को भेज जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दी है। इंस्पेक्टर कृष्णानगर पीके सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular