Tuesday, January 21, 2025
HomeLatest Newsइसके बदले दस सर लाने की मांग पर अड़े युवा कांग्रेसी

इसके बदले दस सर लाने की मांग पर अड़े युवा कांग्रेसी

कानपुर के अफीम कोठी चौराहे पर कानपुर नगर युवा कांग्रेस के आवाहन पर कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने लद्दाख के गलवान घाटी में भारतीय जांबाज़ सैनिकों पर चाईना के द्वारा किये गए हमले के विरोध में चाईना के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पोस्टर फूंका और चाईना का राष्ट्रीय ध्वज भी जलाया, प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की है कि एक के बदले दस सिर लाने की आपकी बात को पूरा करने का समय आ गया है। पूरा देश आपसे आस लगाए बैठा है। पूरा देश भारतीय सेना पर हुए हमले के विरोध में आपके साथ खड़ा है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमारे देश की महान सेना के शहीद हुए 20 वीर सपूतों को नमन करते हुए और जो हमारे जवान घायल है। उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए भारत सरकार से इस हमले का चाईना को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव कनिष्क पांडेय ने कहा कि क्या हर बार जवानों की मौत के बाद ही सरकार जागती है। जिम्मेदारी प्रधानमंत्री को लेनी चाहिए क्योंकि मई महीने से लागातार चाईना की बुरी नियत भारतीय सरजमीं पर पूरे देश को दिख रही थी। ऐसे में सरकार को पहले से ही एतिहाद बरतने चाहिए थे कि ऐसे हालात न उत्पन्न हो। मुख्य रूप से विकास अवस्थी, पार्षद जेपी पाल, आयुष अग्रवाल, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुनीत राज शर्मा, अभिषेक शुक्ला, अमन वर्मा, राजा जायसवाल के साथ अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

6 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular