Friday, January 17, 2025
HomeLatest Newsईद उल अजहा बकरा ईद के संबंध में शहर काजी नूरी ने...

ईद उल अजहा बकरा ईद के संबंध में शहर काजी नूरी ने जारी की गाइडलाइंस

अकबर आजम हाल रजवी रोड पर शहर काजी कानपुर के नेतृत्व में कानपुर शहर व आसपास के जिलों से आए उलमा मुफ्ती मस्जिदों के इमाम व बुद्धिजीवियों के संग मीटिंग की जिसमें यह निर्णय लिया गया कि विभिन्न एहतियात बरतते हुए ईद उल अजहा का त्यौहार मनाया जाए ज्ञात हो कि इस्लाम धर्म के महत्वपूर्ण त्यौहार ईद उल अजहा बकरीद 31 जुलाई या 1 अगस्त को होनी है जिसमें मुसलमान पूरी दुनिया में कुर्बानी का एहतमाम करता है इसी को लेकर हमारे मुल्क हिंदुस्तान /उत्तर प्रदेश व शहर में भी काफी बेचैनी है जिसको लेकर लोगों में तरह-तरह की अफवाह फैलाई जा रही हैं जिससे लोग काफ़ी पशोपेश में फंसे हैं लोग लगातार उलेमाओं से संपर्क कर रहे हैं जिसको देखते हुए कानपुर के अकबर हाल से सभी उलेमाओं व मुफ्तियों की मौजूदगी में शहर काजी कानपुर मौलाना मोहम्मद आलम रजा खान नूरी ने बकरीद के संबंध में गाइडलाइंस जारी की शहर काजी के प्रवक्ता महबूब आलम खान ने जानकारी दी जो इस प्रकार है बकरी ईद का चांद देखने का एहतमाम करें चांद नजर आने पर दिए गए नंबरों पर राब्ता करें त्यौहार के 1 दिन पूर्व ही से अपने अपने घरों को मोहल्लो गलियों को साफ सुथरा कर ले सफाई वगैरा का खास ध्यान रखें जानवरों की कुर्बानी खुले में ना करें जिस चारों तरफ पर्दे का इंतजाम करें जानवरों की कुर्बानी की फोटो सोशल मीडिया पर ना डाला जाए इससे असामाजिक तत्वों को मौका मिलता है उत्तर प्रदेश सरकार से यह मांग की गई है कि गांव देहात के गरीब किसान पूरे साल जानवरों पर मेहनत करते हैं की बकरी ईद के मौके पर इसे बेचकर अच्छी कीमत हासिल की जा सके जिससे वे अपनी जरूरत की चीजों को हासिल करते हुए अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं उन किसानों को शहर में आने के लिए रास्ते में किसी प्रकार से ना परेशान किया जाए मीटिंग में मुख्य रूप से शहर काजी आलम रजा खान नूरी मुफ्ती हसीब अख्तर शहीदी मुफ्ती हनीफ बरकाती कारी कासिम हबीबी कारी अब्दुल मुत्तलिब मौलाना अनिसुर रहमान नूरी मौलाना गुलाम मुस्तफा रिजवी मौलाना शाह आलम बरकाती महबूब आलम खान इस्लाम खान आजाद डॉ निसार अहमद सिद्दीकी मो फैसल अकबर मुफ्ती साकिब अदीब मुफ्ती रफी अहमद निजामी कारी सगीर आलम हबीबी अखलाक अहमद डेविड असद सिद्दीकी इस्लाम चिश्ती आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

5 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular