आज़म मंसूरी
जहानाबाद(फतेहपुर) गत 7 जून
2020 को दिल्ली से अपने जीजा व बहन के साथ आई उमरी गांव में अपने जीजा के यहाँ इसके वाद वहां से अपने घर जहानाबाद कस्बा के ठकुरन गली वार्ड में रह रहे अपने पिता के घर 6जून 2020 को आई। और 7जून 2020 को युवती के जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया । और सूचना पाते ही पूरा प्रशासन हिल उठा और आनन फानन मरीज को नेवलापुर कोरन्टीन सेन्टर भेज दिया गया । जहां पर उसका इलाज चल रहा है । विश्वस्त सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त कोरोना पॉजिटिव युवती के बाद सेम्पल जांच में उसका जीजा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है इस प्रकार भीतर गाव ब्लॉक में बढ़कर 4 कोरोना पॉजिटिव पाये गए ।