Monday, October 14, 2024
HomeLatest Newsएक ओर झेल रहे लॉक डाउन और कोरोना की मार ,देखो कैसे...

एक ओर झेल रहे लॉक डाउन और कोरोना की मार ,देखो कैसे होगी गरीबो की नैया पार

आजम मन्सूरी

जहानाबाद( फतेहपुर ) नगर पंचायत कोड़ा जहानाबाद कार्यालय में जलकर के बाबत जानकारी के लिए वहाँ के जलकल विभाग के लिपिक से
जानकारी की तो पता चला कि
पानी का मूल्य मार्च 2020 से ही
दोगुना कर दिया गया है। जबकि
इसके पहले एक वर्ष का जल मूल्य 180 रुपये था । लेकिन अब एक वर्ष का जल मूल्य 360
रुपये देना पड़ेगा। जो मध्यम व गरीब वर्ग के लोगो के लिए अतिरिक्त भार होगा। तथा इसी प्रकार ग्रह कर को भी बढाकर गरीबो के कंधों पर अतिरिक्त बोझ
लाद दिया गया है जिससे मध्यम व गरीब तबका इस लादे गए अतिरिक्त भार से कराह रहा है ।
गौर गलब हो कि गत दो माह से
कोरोना महामारी की विभीषिका
से पूरा देश झुलस रहा है। और सभी कारोबार लॉक डाउन है । आमदनी के सारे स्रोत बंद हैं ।
ऐसे में नगर पंचायत द्वारा थोपे
गए करो की मार से आदमी
बुरी तरह कराह रहा है । इस सम्बंध में जब वहाँ मौजूद कर्म चारियों से यह पूछा गया कि क्या
लाक डाउन के दौरान का जल कर माफ किया जायेगा तो कोई भी संतोष जनक उत्तर नही मिला
नगर व्यापार मण्ड़ल अध्यक्ष श्री
आजम मन्सूरी ने कहा कि वर्तमान चेयर मैन के पूर्व किसी
भी चेयर मैन ने जलकर,गृहकर या अन्य कोई भी कर नगर वासियो पर नही थोपा।

RELATED ARTICLES

5 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments