अजय सिंह की रिपोर्ट
अकबरपुर सीतापुर पिछले 1 महीने से विद्युत आपूर्ति बंद होने से भीषण गर्मी के चलते गांव में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है ग्रामीणों का आरोप है कि पोल लगवाने के लिए पैसे की मांग हो रही है विकासखंड परसेंडी के गांव मिर्जापुर में एक माह पूर्व तेज हवाओं के चलते चार विद्युत पोल गिर गए थे ग्रामीणों ने फीडर चंदलापुर में तैनात जूनियर इंजीनियर से पोल लगवाने की मांग की थी एक माह बाद भी गांव में फूल नहीं लगवाए गए हैं इस भीषण गर्मी में विद्युत चालित उपकरण शोपीस बनकर रह गए हैं वहीं ग्रामीणों को मोबाइल चार्ज करने के लिए दूसरे गांव जाना पड़ रहा है ग्रामीण जीतू सिंह वीरेंद्र गुड्डू पप्पू नीरज संतोष आदि का आरोप है कि लाइनमैन पोल लगवाने के लिए रुपए की मांग कर रहे हैं जूनियर इंजीनियर अनिल सोनकर का कहना है कि बल्ली के सहारे विद्युत आपूर्ति की जा रही है
great article
Insightful piece