गोरखपुर के बेनीगंज क्षेत्र में बीते रविवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने 50 लाख रुपये पकड़े थे। मगर, उस हवाला की रकम को चौकी इंचार्ज आलोक सिंह ने हड़प कर लिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद आलोक सिंह को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है. साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं।
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से यूपी पुलिस एक्टिव मोड में है। शराब, हथियारों, पैसों की हेरा-फेरी को लेकर वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। इसी कड़ी में गोरखपुर पुलिस ने बीते रविवार चेकिंग के दौरान एक शख्स के पास से 50 लाख रुपये पकड़े थे। मगर, उस पैसे को जमा कराने की जगह बेनीगंज चौकी प्रभारी आलोक सिंह ने खुद ही हड़प कर लिया।
मामले की जानकारी एसएसपी गौरव ग्रोवर को मिलने के बाद उन्होंने चौकी इंचार्ज आलोक सिंह को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही आरोपी चौकी इंचार्ज के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दे दिए हैं। उसके आरोपी दारोगा के खिलाफ आईपीसी की धारा 379, 406, 420 और 506 में केस भी दर्ज किया गया है।
एनकाउंटर की धमकी देकर भगाया
दारोगा पर आरोप था कि उसने 50 लाख रुपये लेकर रख लिए और पीड़ित को एनकाउंटर की धमकी देकर भगा दिया। इसके बाद नवीन श्रीवास्तव नाम के शख्स ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाने पर जब पुलिस ने दरोगा के घर छापा मारा, तो वहां से 44 लाख रुपए बरामद हुए।
इस खबर ने पुलिस विभाग में हलचल तेज कर दी थी। इसके बाद एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बेनीगंज चौकी प्रभारी आलोक सिंह को निलंबित कर दिया है। इस दौरान मामले पर जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि हवाला के रुपये पकड़े जाने की शिकायत किसी ने नहीं की। इसलिए कर्तव्य का पालन न करने पर बेनीगंज चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।
एसएसपी ने मीडिया को बताया कि आरोपी दारोगा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच एसएसपी ने एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई को सौप दी है। मामले में आगे की कारवाही की जा रही है।