कानपुर,आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश द्वारा 9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर अविनाश भदोरिया पार्क गोविंद नगर कानपुर में संगठन के प्रदेश महामंत्री कुलदीप यादव के नेतृत्व में धरने का कार्यक्रम संपन्न हुआ अनलॉक 3 की गाइडलाइन तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संगठन के पांच पदाधिकारियों द्वारा दिए गए धरने को संबोधित करते हुए कुलदीप यादव ने कहा कि जिस तरह से देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा 9 अगस्त 1942 को अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा देकर देश को आजाद कराया था उसी क्रांति दिवस पर संगठन ने एनपीएस गो बैक का नारा देते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मांग की यादव ने कहा कि शिक्षक और कर्मचारी अपने जीवन का अमूल्य समय 20 से 25 वर्ष देश की सेवा में लगा देता है और अंत में जब उसको सहारे की आवश्यकता होती है तो उसे सरकार द्वारा उसके किए गए देश व समाज सेवा के फल स्वरूप पुरानी पेंशन मिलती थी जिसको समाप्त कर लाखों शिक्षकों एवं कर्मचारियों के परिवारों के साथ कुठाराघात किया गया है यादव ने कहा कि तत्कालीन समय स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की सरकार ने जब पुरानी पेंशन को खत्म कर नई पेंशन स्कीम लागू की थी जिसकी बड़ी-बड़ी अच्छाइयां बताई गई थी यदि नई पेंशन स्कीम इतनी ही अच्छी थी तो क्यों नहीं शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों को भी नई पेंशन स्कीम के साथ रखा गया यादव ने कहा कि क्या विडंबना है कि जो कर्मचारी व शिक्षक अपने जीवन के 25-30 वर्ष देश व समाज की सेवा में लगाता है उसको पुरानी पेंशन नहीं मिलेगी और जो जनप्रतिनिधि चुनकर केवल शपथ ग्रहण कर ले देश व समाज की सेवा की बहुत दूर की बात है उसको पुरानी पेंशन के साथ-साथ आजीवन पारिवारिक पेंशन भी मिलती है इस तरह का दोहरा मापदंड संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा तथा देश व प्रदेश में लाखों शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ धोखा नहीं होने देगा यादव ने कटु सच्चाई से रूबरू कराते हुए कहा कि नए जमाने की पीढिया वैसे भी बुढ़ापे में साथ नहीं देती और जब व्यक्ति के पास पुरानी पेंशन नाम की पूंजी भी नहीं होगी तो उसको कौन पूछेगा इसलिए संगठन ने आज क्रांति दिवस के अवसर पर क्रांति का बिगुल फूंक कर सरकार को चेताने का काम किया है सरकार अगर नहीं चेतती तो संगठन दो-दो हाथ कर के एक उग्र प्रदर्शन भी करेगा लेकिन शिक्षक एवं कर्मचारियों के साथ अन्याय नहीं होने देगा संगठन के जिलाध्यक्ष सुनील बाजपेई ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि नई पेंशन योजना योजना पूरी तरह से खोखली है ना तो बीच में कोई पैसा निकासी का प्रावधान है और जो हमारा ही पैसा शेयर मार्केट में लगाकर हमें पेंशन दी जाएगी उस पैसे की जवाबदेही किसी की नहीं है सभी लोग जानते हैं कि शेयर मार्केट में लगाए गए पैसे की कोई गारंटी नहीं होती कब शेयर धड़ाम हो जाए जब शेयर धड़ाम होगा तो हमारी पेंशन भी धडाम होगी और सच्चाई यह है कि जिन को नई पेंशन योजना के तहत जिन को पेंशन मिल रही है 90 हजार पर सेवानिवृत होने वाला शिक्षक व कर्मचारी केवल हजार रुपए पेंशन पा रहा है यह शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ भद्दा मजाक है संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा बाजपेई ने सुझाव रखा कि क्यों ना संगठन 1 साल तक अनवरत आंदोलन करके सरकार को चेताने का कार्य करें। धरने में प्रदेश महामंत्री कुलदीप यादव जिला अध्यक्ष सुनील बाजपेई मंडल अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी उपाध्यक्ष रमाकांत कटियार कोषाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव संतोष अरोड़ा महेश बाबू ताराचंद वर्मा चंद्रभान कटियार सुरेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
एनपीएस गो बैक का नारा बुलंद कर एनपीएस का विरोध, पुरानी पेंशन बहाल करे सरकार:कुलदीप यादव
447
RELATED ARTICLES
3 COMMENTS
LEAVE A REPLY
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- Curtiskeymn on सचारी रोग के अंतर्गत आनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन
- Ремонт iPad mini 4 Москва on पीड़ित को भू माफियाओं द्वारा जान से मारने की मिली धमकी, पुलिस आयुक्त से लगाई सुरक्षा की गुहार
- BrandonCam on सीजनल अमीनो व अनुसेवकों के विनियमितिकरण के बाद हो संग्रह अनुसेवकों प्रमोशन
- WayneForgo on आज अशफ़ाक उल्लाह व बिस्मिल वाले भारत की जरूरत – हयात ज़फर हाशमी
- ma túy đá on एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत योजना का लाभ पाने के लिए 30 जून तक आॅनलाइन आवेदन करे:-उपायुक्त उद्योग
Insightful piece
Outstanding feature
Excellent write-up