Wednesday, September 11, 2024
HomeLatest Newsएस एम एस आफ यूपी न्यूज़ चैनल में छपी खबर का हुआ...

एस एम एस आफ यूपी न्यूज़ चैनल में छपी खबर का हुआ असर 29 जून तक नाला निर्माण न शुरू करने पर कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की डी एम ने दी चेतावनी

मन्नाइस्लाम/आजम मन्सूरी

जहानाबाद (फतेहपुर ) कस्बा कोड़ा जहानाबाद में सबसे बड़ी समस्या जल भराव की है वर्ष 2016 में तत्कालीन जिलाधिकारी के निर्देश पर जल निगम फतेहपुर ने जल निकासी हेतु एक मास्टर प्लान तैयार किया था जिसमे भाग-1में नगर के उत्तर दिशा के मोहल्लो का पानी बाकरगंज से राम गंगा कमांड की निचली नहर कोड़ा माइनर साइफन तक नाला निर्माण द्वारा झील में पानी गिराने की योजना तैयार की थी इसी तरह भाग -2 में नगर के दक्षिण दिशा का पानी अम्बेडकर नगर से टंकी रोड कैलाश मन्दिर होते हुए लालूगंज में इसी नाला में पानी गिराने की योजना तैयार की थी इस आशय की जानकारी देते हुए महेश चौरसिया सभासद ने एक विज्ञप्ति के जरिये बताया कि भाग-1 हेतु अप्रैल 2016 में सीएनडी एस को 1करोड़ 40 लाख रुपये नगर पंचायत ने अवमुक्त किया था ।लेकिन 4 वर्ष में 810 मीटर के सापेक्ष 520 मीटर नाला का निर्माण किया गया था इस अधूरे नाला निर्माण से लोगो को भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी । उन्होने बताया कि इस जन समस्या से प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री जयकुमार जैकी को अवगत कराया तो उन्होंने वास्तव में इस समस्या को अति आवश्यक समझते हुए जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए इस समस्या को वास्तव में आवश्यक समझा और उक्त नाले की अति गोपनीय तरीके से जांच कराकर कार्यदायी संस्था सीएन डी एस को अवशेष नाला शीघ्र पूरा कराते हुए अवमुक्त धनराशि के उपभोग का अभिलेखीय प्रमाण जांच टीम को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था और यदि 29जून तक नाला निर्माण नही शुरू किया तो कार्य दाई संस्था पर कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी है । इसपर सभासद महेश चौरसिया ने कहा कि अब जल निकासी की समस्या से कस्बा वासियों को निजात मिलेगी ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular