Thursday, September 12, 2024
HomeLatest Newsऑपरेशन-विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर...

ऑपरेशन-विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कानपुर पुलिस मुठभेड़ की सी.बी.आई. जांच की मांग करते हुए वर्तमान सिविल पुलिस के ढांचे को भंग कर, नए पुलिस सिस्टम को बनाने का दिया सुझाव

शहीद क्षेत्राधिकारी देवेंद्र मिश्रा की रिपोर्ट पर सीनियर पुलिस अधिकारियों ने अमल किया होता तो, आठ जांबाज पुलिस कर्मियों की बचाई जा सकती थी जान- शिवमंगल सिंह

देश, समाज व पुलिस हित में वर्तमान भ्रष्ट व निष्क्रिय पुलिस सिस्टम भंग कर, नया आधुनिक पुलिस सिस्टम बनाना अब जरूरी- शिवमंगल सिंह

देश का वर्तमान भ्रष्ट व निष्क्रिय सिविल पुलिस सिस्टम आम जनता की जान, माल व इज्जत के अलावा सुरक्षा एजेंसियों के मनोबल को बचाने में पूरी तरह फेल- शिवमंगल सिंह

ऑपरेशन विजय ने नए आधुनिक सिविल पुलिस सिस्टम को बनाने हेतु प्रधानमंत्री, गृह मंत्री व मुख्यमंत्री को दिए महत्वपूर्ण सुझाव- शिवमंगल सिंह

गैर राजनीतिक, देशव्यापी व देश के कई महामहिमों द्वारा सराहनीय एवं देश व समाज से सभी सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने हेतु कार्य कर रहे अभियान, “ऑपरेशन-विजय” बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह {आई.पी.} ने प्रदेश एवं देश में लगातार बढ़ रहे अपराधों के लिए देश के वर्तमान सिविल पुलिस सिस्टम की भ्रष्टाचारी नीति एवं राजनीतिक पार्टियों द्वारा अपराधियों को संरक्षण देने वाली भावना को दोषी मानते हुए , कानपुर नगर के अंतर्गत एक दुर्दांत अपराधी के हाथों जान गवाने वाले 8 पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए, इस घटना की भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री, गृहमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिख कर सीबीआई जांच की मांग की व, वर्तमान भ्रष्ट व निष्क्रिय पुलिस सिस्टम को भंग कर एक नए आधुनिक पुलिस सिस्टम को बनाने की भी मांग की।
जिस के संदर्भ में उन्होंने देश के प्रमुखों को कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए व कहा कि वर्तमान पुलिस का भ्रष्ट व निष्क्रिय सिस्टम देश की आम जनता की जान, माल व इज्जत बचाने एवं देश की वर्तमान सुरक्षा एजेंसियों के मनोबल को बनाए रखने में पूरी तरह फेल है।
उन्होंने देशवासियों से अपील की कि यह देश व प्रदेश किसी व्यक्ति विशेष का नहीं बल्कि, हम सबका है, और इस देश व समाज के लिए हम सब लोगों को जाति, धर्म व क्षेत्र के भेदभाव से ऊपर उठकर सभी को मिलकर कार्य करते हुए भ्रष्ट व गद्दार लोगों को जिम्मेदार जगहों से हटाकर सलाखों के पीछे भेजना है।
जिसके लिए “ऑपरेशन- विजय” बुराइयों के खिलाफ जंग पूरी तरह से अपनी एक विशेष कार्ययोजना के साथ आगे बढ़ रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular