Tuesday, January 21, 2025
HomeLatest Newsऑर्डनेन्स फैक्ट्री कानपुर में बड़े श्रमिक नेता का सम्मान

ऑर्डनेन्स फैक्ट्री कानपुर में बड़े श्रमिक नेता का सम्मान

केंद्र सरकार द्वारा हिंदुस्तान की 41 ऑर्डनेन्स फैक्टरियों और उनसे संबंधित डिपो को निगमीकरण की प्रक्रिया में झोंकने तथा धन्नासेठों को बढ़ावा देने के सरकार की व्यवस्था /बदनीयती पर विरोध दर्ज कराने के लिये हिंदुस्तान की सभी आयुध निर्माणियों के मजदूर क्रम-बद्ध तरीके से अपनी नाराजगी सरकार के प्रति निरंतर जाहिर कर रहे है। तीनो फेडरेशन क्रमसः एआईडीएफ, बीपीएमएस, आईएनडीडब्लूएफ ने 12 अक्टूबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल की चेतावनी का नोटिश सरकार को पहले ही दे दिया है। इसी व्यवस्था को मजबूत करने के लिये एआईडीईएफ ने ऑर्डनेन्स फैक्ट्री कानपुर में कार्यरत रविन्द्र कुमार यादव को जेसीएम2 में मनोनीत किया है। ताकि कानपुर की 5 निर्माणियों का नेतृत्व डिफेंस मंत्रालय में सही तरीके से हो सके। यादव जी के मनोनयन पे हर्ष जाहिर करते हुये निर्माणी के कर्मचारियों ने रविन्द्र यादव का माल्यार्पण एवं नारेबाजी कर जोरदार स्वागत किया। स्वागत करने वालो में मुख्य रूप से धर्मेंद्र सिंह, धीरज श्रीवास्तव, पंकज यादव, राम प्रकाश, भूपेंद्र पांडेय, अर्जुन तिवारी, शैलेन्द्र पांडेय, विनोद यादव, मनीष द्विवेदी, अजय गुप्ता, आदि के साथ कई ट्रेड यूनियन कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

5 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular