कानपुर-आवास विकास केशव पुरम स्थित ऑल इंडिया असंगठित कर्मचारी मजदूर यूनियन के केंद्रीय कार्यालय में कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया फूल माला पहनाकर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर उनके द्वारा लॉक डाउन में किए गए कार्यों की प्रशंसा की गई ऑल इंडिया असंगठित मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय सिंह मार्तोलिया की अगुवाई में कोरोना बैरियर्स का सम्मान किया गया मार्तोलिया ने बताया कि वैश्विक महामारी के चलते देश में 22 मार्च से लाक डाउन जारी है लोगों की स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए इसे कड़े चरण में लगाया गया जिससे लोगों की जान बचाई जा सके लॉक डाउन के दौरान हमारे पुलिसकर्मी, चिकित्सक ,नर्स, अस्पताल के कर्मचारी, सफाई कर्मचारी ,हाकर, मेडिकल कर्मी एवं ऐसे कोरोना योद्धा जनमानस की सेवा में अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं जिनका भव्य रुप से सम्मान किया गया लाक डाउन में लगातार मार्तोलिया की अगुवाई में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जनकल्याण कैंटीन का संचालन किया जा रहा था कैंटीन के माध्यम से प्रतिदिन हजारों लोगों को लंच पैकेट एवं खाद्य सामग्री उनके घरों तक पहुंचाई जा रही थी सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने तन मन धन से कैंटीन में सहयोग किया इस नेक काम से जुड़े सभी लोगों का भी सम्मान किया गया
सम्मानित होने वालों में कल्याणपुर थाना प्रभारी अजय सेठ, एसआई इम्तियाज खान, रावतपुर चौकी इंचार्ज पंकज मिश्रा, डॉक्टर शास्त्री, डॉक्टर ए के शर्मा ,डॉक्टर रोहित, नर्स रितु ,अंकिता ,नरेंद्र चंचल कुशवाहा, मोहम्मद लाइक, पिंटू, अतुल कुशवाहा ,विवेक दिक्षित, रविंद्र कुमार, शंभू श्याम देव सिंह, संजीव द्विवेदी, अरविंद डिमरी आदि लोग का सम्मान किया गया
Outstanding feature
ivermectin human – buy atacand 16mg without prescription buy tegretol tablets