Thursday, January 23, 2025
HomeLatest Newsओमेगा टेनरी ने दान किया 10 लाख का मेडिकल उपकरण

ओमेगा टेनरी ने दान किया 10 लाख का मेडिकल उपकरण

कानपुर नगर। कोविड-19 की महामारी के चलते आपदा के समय सभी सम्भ्रांत लोग आगे बढ़ कर मदद कर रहे है अब समय आ गया है कि सभी सम्भ्रांत लोग और आगे बढ़ कर मेडिकल कालेज प्रशासन से बात कर उनकी आवश्यकतानुसार आवश्यक वस्तुओं को दान कर इस आपदा के समय कोरोना मरीजों के ईलाज कराने में सहायक बने।उक्त बातें मंत्री सतीश महाना ने ओमेगा टेनरी लिमिटेड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड निदेशक अशवन के द्वारा मेडिकल कॉलेज को एक्यूमेंट भेंट करते हुए कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने कहा कि सभी सक्षम लोग इस आपदा के समय बढ़ चढ़ कर मदद कर रहे है अब लोगो को यह करना चाहिए कि मेडिकल प्रशासन से सम्पर्क कर उनकी उपयोग के एक्यूमेंट दान करे ताकि लोगो की मदद करने में और सहायता मिल सके।इस दौरान मो0 अशवन ने बताया कि कोरोना जैसी गम्भीर बीमारी से मैं ग्रसित हो गया था आज करो ना जैसी इस खतरनाक बीमारी से लड़ाई लड़कर मैं वापस आया हूं। यह मेडिकल टीम की मेहनत का ही नतीजा है जो आज मैं ठीक हूं । मैं सभी डाक्टर और स्टाफ का आभारी रहूंगा। उन्होंने कहा कि जब मैं इस लड़ाई से लड़ रहा था तो मैंने यह महसूस किया कि मुझे भी कुछ योगदान करना चाहिए। मैंने सोचा कि कोरोना की लड़ाई लड़ रहे मरीजों को और उनकी सहायता में लगे विभाग को कुछ जरूरी उपकरण देने का फैसला लिया। इसी क्रम में मैंने मेडिकल कॉलेज से संपर्क कर कुछ मेडिकल एक्यूमेंट दिया जिससे कोरोना की लड़ाई में मेडिकल कालेज और मजबूत हो सके । एक्यूमेंट न्यूरोसाइंस विभाग को दान किया है! जिसकी कुल लागत 10 लाख रुपये है। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ कमल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अनिल मिश्रा,सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी से आर के सफ्फड,आदि अन्य संबंधित डॉक्टर उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular