Wednesday, September 11, 2024
HomeLatest Newsकचहरी खुलने पर संघर्ष रत अधिवक्ता साथियों का हुआ स्वागत।

कचहरी खुलने पर संघर्ष रत अधिवक्ता साथियों का हुआ स्वागत।

अधिवक्ताओं में खुशी की लहर, मिष्ठान वितरण
कानपुर,अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति द्वारा कचहरी खुलवाने के संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाने वाले अधिवक्ता साथियों का स्वागत कर मिठाई बांटी गई।इस मौके पर सर्वप्रथम संघर्ष समिति के संयोजक पं०रवीन्द्र शर्मा ने कपिल दीप सचान महामंत्री उपेन्द्र भदौरिया उपाध्यक्ष अश्वनी आनंद कोषाध्यक्ष बार एसोसिएशन बीर बहादुर सिंह महामंत्री लायर्स नरेश चंद्र त्रिपाठी राकेश तिवारी गिरधर द्विवेदी एस के सचान नरेश मिश्रा विनय मिश्रा शशि कांत पांडे मनोज द्विवेदी तीनों पूर्व उपाध्यक्ष शैलेंद्र त्रिपाठी कु नाज मदनी मो0कादिर खां जयंत जायसवाल शैलेंद्र त्रिपाठी राजेन्द् गुप्ता अनूप शुक्ला का माला पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर बोलते हुए कपिल दीप सचान महामंत्री ने कचहरी खुलने पर सभी को बधाई देते हुए कार्य कोविड 19 के नियमानुसर करने का आग्रह किया।नरेश चंद्र त्रिपाठी पूर्व मंत्री बार एसोसियेशन ने कहा कि अधिवक्ता कल्याण के लिए पूर्व में संघर्ष किया है और भविष्य में भी संघर्ष करूंगा राकेश तिवारी पूर्व महामंत्री लायर्स ने कहा अधिवक्ता हित में अगर सड़कों पर उतरना पड़ेगा तो उसके लिए भी हम हमेशा तैयार हैं एस के सचान ने कहा कि अधिवक्ता हित की बात करने के लिए यहां से लेकर लखनऊ और दिल्ली तक यदि संघर्ष संघर्ष करना पड़ा तो वह भी करेंगे।अंत में संयोजक पं0 रवीन्द शर्मा ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज के स्वागत समारोह का संदेश है कि संघर्ष ही जीवन है और संघर्ष में ही जीत है कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरण किया गया साथ ही सभी अधिवक्ताओं से आग्रह किया गया कि शारीरिक दूरी के साथ मास्क व सेनेटाईजेशन का प्रयोग अवश्य करें।प्रमुख रूप से पं0रवीन्द शर्मा विक्रम सिंह मोहित शुक्ला शिखर चंद्रा शिवम अरोड़ा प्रणवीर सिंह,के0 त्रिपाठी हिमांशु दीक्षित राकेश सत्यर्थी विजय कुमार आदि रहे।

RELATED ARTICLES

5 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular