Sunday, March 23, 2025
HomeBreaking Newsकनेक्शन कटने पर बाप-बेटों का हंगामा, जेई और बिजली कर्मियों को पीटा,...

कनेक्शन कटने पर बाप-बेटों का हंगामा, जेई और बिजली कर्मियों को पीटा, सरकारी कागज भी फाड़े

मिर्जापुर में रविवार को बकायेदारों की जांच करने पहुंचे जेई और कर्मियों की एक उपभोक्ता व उसके परिवार के सदस्यों ने जमकर पिटाई कर दी। साथ ही सरकारी कागज भी फाड़ दिए। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यूपी के मिर्जापुर में रविवार को बकायेदारों की जांच करने पहुंचे जेई और कर्मियों की एक उपभोक्ता व उसके परिवार के सदस्यों ने जमकर पिटाई कर दी। साथ ही सरकारी कागज भी फाड़ दिए। पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पीड़ित जेई की तहरीर पर पुलिस ने उपभोक्ता समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू किया।

आरोप है कि लालगंज क्षेत्र के पुरानीपुर बस्ती गांव निवासी रामसागर पर 73,436 रुपये का बिजली बिल बकाया था। अवर अभियंता नईम खान ने कनेक्शन काटने करने की कार्रवाई की। जिससे रामसागर और उनके पुत्र गुस्से में आ गए। जांच करने पहुंची टीम से कहासुनी करते हुए हमला कर दिए। उपभोक्ता व उनके परिवार के सदस्यों ने जेई व कर्मियों की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। मारपीट के दौरान उपभोक्ताओं ने सरकारी कागजात भी फाड़ दिए। घटना के बाद अवर अभियंता नईम खान ने रामसागर और उनके परिवार के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसडीओ सुजीत कुमार यादव ने बताया कि उपभोक्ता ने अवैध कनेक्शन जोड़ने की कोशिश की और जब उन्हें रोका गया तो मारपीट की। बिजली विभाग के कर्मियों ने हमले की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular