मन्नाइस्लाम ब्यूरो चीफ
जहानाबाद(फतेहपुर) नगर पंचायत द्वारा कोविड19 को मद्देनजर रखते हुए जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुपालन में अधिशाषी अधिकारी कुलवन्त सिंह के कुशल निर्देशन में पूरे कस्बे में नगर पंचायत के वाहन से एनाउंस मेन्ट कराया गया जिसमें नगर के मेडिकल स्टोर्स को छोड़कर अन्य दूकाने गाइड लाइन के अनुसार ही खोली जाएंगी । कोरोना महामारी के चलते जिलाधिकारी की मीटिंग के बाद नगर पंचायत जहानाबाद द्वारा 9जुलाई से 12 जुलाई 2020 तक लॉक डाउन का ऐलान कराया गया । तथा लालूगंज,बाकरगंज,औरंगाबाद व थाना मोड़ तक पूरी सड़क सैनेटाइज की गई । नगर पंचायत के लिपिक जावेद से हमारे संवाददाता ने बात की तो उन्होंने बताया कि सभी को मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए । तथा प्रमुख सड़को को नगरपंचायत की तरफ से सैनेटाइज कराया जा रहा है । तथा सफाई पूरी तरह से नियमतः कराई जा रही है तथा समय -समय पर नगर पंचायत ईओ स्वयं ही घूमकर निगरानी कर रहे है । ताकि नगर में किसी प्रकार की बीमारी न फैलने पाये । उन्होंने सब्जी विक्रेताओं को भी नियमतः बिक्री करने की हिदायत दी ।तथा जनता से अपील की कि बेवजह घर से न निकले जरूरत पड़ने पर ही घर से निकले । और मोटर साइकिल पर एक से ज्यादा सवारी न चले । लॉक डाउन का पूरा पालन करे । किन्तु मरीजों के बढ़ने के बाद भी कुछ कपड़ा,रेडीमेड, पन्नी, के दुकानदार और ई रिक्शा चालकों पर गाइड लाइन का असर ही नही पड़ रहा है । तथा इनको शासन व प्रशासन का कोई भी भय नही है ।