कानपुर, बार एसोसिएशन के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मंडलायुक्त कानपुर मंडल सुधीर एम बोबडे से मिला और कानपुर में कोराना महामारी के बढ़ते प्रभाव के कारण कमिश्नरी अदालतों को भी को भी पूर्ण बंद रखने हेतु ज्ञापन दिया।इस मौके पर बोलते हुए अध्यक्ष दिनेश चन्द्र वर्मा ने कहा कि हमारे यहां कई जिलों से वादकारीआते हैं जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है इसलिए न्यायालय पूर्व की भांति बंद रखे जाने चाहिए । पं रवीन्द शर्मा एडवोकेट संयोजक अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने कहा कि जिला न्यायालय 22 जून तक पूर्णतया बंद है इसलिए अभी फिलहाल 22 जून तक कमिश्नरी न्यायालय भी बंद रखे उचित होगा क्योंकि यहां पर तो कई जिलों से वादकारी आते ।राकेश तिवारी पूर्व महामंत्री लायर्स एसोसिएशन ने कहा की 22 तारीख के बाद न्यायालय खोले जाने से पूर्व दोनों टाइम न्यायालय परिसर की साफ-सफाई की जाए और दोनों टाइम सैनिटाइजेशन पूरे न्यायालय परिसर का किया जाना चाहिए।ज्ञापन लेने के उपरांत मंडलायुक्त ने आश्वस्त किया कि अभी 22 जून तक कमिश्नरी की अदालतें बंद रहेंगी और अदालतों को खोले जाने से पूर्व और उसके उपरांत दोनों टाइम न्यायालय परिसर की सफाई होगी और सेंनटाइजेशन कराया जाएगा ।इस मौके पर प्रमुख रूप से पंडित रवींद्र शर्मा राकेश तिवारी अश्वनी द्विवेदी बृजपाल सिंह पुष्पेंद्र सिंह तोमर शिवम वर्मा अजय अग्निहोत्री संजय दुबे बी एल गुप्ता प्रमोद श्रीवास्तव ओम प्रकाश दुबे सिया राम पाल नरेश मिश्रा मोहित शुक्ला शिवम अरोड़ा शिखर चंद्रा आदि रहे।
कमिश्नरी न्यायालयों के 22 जून तक बंदी का आश्वाशन
436
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES
3 COMMENTS
LEAVE A REPLY
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- Marcusarete on सरकारी जमीनों का सम्पत्ति रजिस्टर से मिलान करते हुए चिन्हाकन कर रिर्पोट प्रस्तुत करेः-जिलाधिकारी
- Curtiskeymn on साण्डेराव पुलिस थाना परिसर में वृक्षारोपण व सम्मान कार्यक्रम हुआ आयोजन
- JamesLar on सरकारी जमीनों का सम्पत्ति रजिस्टर से मिलान करते हुए चिन्हाकन कर रिर्पोट प्रस्तुत करेः-जिलाधिकारी
- Curtiskeymn on आंखें हुई नम: शोक सभा का आयोजन
- ランジェリー エロ on गीता श्लोक प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण
Excellent write-up
Excellent write-up
ラブドール 新しいビデオ:Mishkaの「MyYoutube教育演習–TPEヘッドの絶対アップグレード」