कानपुर 4 जून lकोरोना महामारी ही नहीं बल्कि आने वाले वायरस जनित रोग को मिटाने के साथ प्रकृति को संरक्षित करने के लिए एक पेड़ लगाकर उसको पोषित भी करें ,उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इण्डिया व् फॅमिली हॉस्पिटल विमला नर्सिंग फार्मेसी कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व प्रातः पर कोरोना मिटाओ पेड़ लगाओ नशा हटाओ अभियान के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद विमला नर्सिंग एवं Pharmacy College कानपुर में हुई, पर्यावरण सभा में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कहीं l ज्योति बाबा ने आगे कहा कि कानपुर में 1 प्रतिशत से भी कम भू भाग में हरियाली है, जब की विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 30 प्रतिशत भू भाग में ग्रीनजोन होना चाहिए l इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम संयोजक डॉ अजीत सचान ने कहा कि लाकडाउन के चलते जलवायु प्रदुषण का स्तर 100 वर्ष पूर्व के बराबर आ गया है, जिनके चलते स्वांस, हार्ट व डायबिटीज मरीजो समेत अन्य रोगों में भी कमी दर्ज की गयी है l जो यह सिद्ध करता है, प्रदुषण के स्तर को हम कम कर जीवन को रोगमुक्त बना सकते है l सभी स्वास्थ्य सैनिको ने एक स्वर में वृक्ष लगाओ -जीवन पाओ, वृक्ष धरा का है आभूषण-करता है यह दूर प्रदुषण इत्यादी जोरदार नारे लगाये l वृक्षारोपण में प्रमुख रूप से गुलर, गुडहल, मिथीनीम, चांदनी, आम, अमरुद के व्रक्ष रोपित किये गए l अंत में ज्योति बाबा ने उपस्थित सभी लोगो को पर्यावरण प्रदुषण मुक्त की महाशपथ दिलाई l कार्यक्रम का संयोजन व धन्यवाद प्राचार्य रामू यादव ने दिया l
अन्य भाग लेने वाले प्रमुख डॉ अजय सचान, अभय सचान, मुन्ना चौरसिया इत्यादि थे l
करोना मुक्त भारत के लिए प्रकति को हरा बनाने हेतु एक पेड़ जरूर लगाये ..ज्योति बाबा
RELATED ARTICLES