गिरजेश निगम
आज प्रातः 7:30 बजे आनंद अग्रवाल जी नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉन्फिडरेशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ पनकी रोड कल्याणपुर चुंगी के पास से गुजर रहे थे तभी उनकी नजर एक 10 टायर ट्रक पर पड़ी जो कल्याणपुर चुंगी के पास से गुजर रही थी उनकी निगाह ट्रक पर लदे जानवरों पर पड़ी जब उन्होंने दौड़ाकर ट्रक को पकड़ा तो उन्होंने देखा कि उसमें दो ऊंट खच्चर गाय आदि जानवर लगे हुए थे जो तस्करी के लिए ले जाए जा रहे थे उन्होंने तुरंत पुलिस चौकी कल्याणपुर चुंगी के पुलिसकर्मियों को भुलाने की कोशिश की लेकिन वहां से कोई पुलिसकर्मी नहीं आया उसी जगह पर रावतपुर रेव मोती चौकी इंचार्ज श्याम शंकर पांडे जी अपनी बुलेट लिए खड़े थे उन्हें भी इस तस्करी के संबंध में अवगत कराया लेकिन इसके बाद भी वह वहां नहीं आए और वही खड़े खड़े तमाशा देखते रहे आनंद अग्रवाल जी ने ट्रक को ले जाकर थाने में खड़ा कर दिया और वहां के पुलिस कर्मियों से कहा तो उन्होंने कहा आप जाइए हम देख लेंगे आनंद अग्रवाल जी द्वारा थानाध्यक्ष कल्याणपुर को कई बार कॉल की गई लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया उनके वहां से हटते ही ट्रक को भी वहां से आगे के लिए भेज दिया गया जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि कल्याणपुर थाना एवं चौकी इंचार्ज श्याम शंकर पांडे भी जानवरों की तस्करी सभी की मिलीभगत से कराई जाती है ।।
माननीय मुख्यमंत्री जी के फैसले की धज्जियां उड़ाते हुए ।।कल्याणपुर थाने के पुलिस कर्मी
ऐसे पुलिस कर्मियों पर एवं थानाध्यक्ष पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और ट्रक का पता लगाया जाए।।
ट्रक का नंबर UP 15 CT 2460 है।।
Outstanding feature