आयुष ओमर / शानू सिद्दीकी
जहानाबाद ( फतेहपुर) कस्बे के छोटी बाजार कोड़ा में स्थित 200 साल पुराना प्राचीन श्री राम जानकी लक्ष्मण जी विराजमान मंदिर ट्रस्ट की सुरक्षा व अराजक तत्वों से छुटकारा दिलाने की शिकायत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से तहसील दिवस में सर्बराकारो ने की थी उक्त आशय की जानकारी देते हुए सभाषद महेश चौरसिया ने बताया कि सरबराहकारो की शिकायत को लेकर दिनांक 10 जुलाई 2021 को थाना प्रभारी राकेश पांडे कस्बा इंचार्ज रितेश कुमार राय भारी फोर्स के साथ मंदिर पहुंच कर मौका मुआयना किया और सुरक्षार्थ मंदिर परिसर के मुख्य द्वार पर गेट लगाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि
जानकारी के अनुसार छोटी बाजार कोड़ा में 200 वर्ष पुराना प्राचीन श्री राम जानकी लक्ष्मण जी विराजमान ठाकुरद्वारा व शिव मंदिर है इस ट्रस्ट में शाहजहांपुर खालसा में स्थित 22 बीघा बाग भी लगा हुआ जिसकी देखभाल गौरी शंकर गुप्ता करते थे उनकी मृत्यु के बाद उनके परिजन करते हैं पूर्व जिला अधिकारी संजीव सिंह ने जिलेभर की मंदिर ठाकुरद्वारा के बने ट्रस्ट के रखरखाव व आय ब्यय का बेवरा मांगा था
जिलाधिकारी के निर्देश पर सर्बराकारो ने ठाकुरद्वारा व मंदिर का जीर्णोद्धार कराने का निर्णय लिया लेकिन ठाकुरद्वारा के सामने रहने वाले नगर पंचायत के पूर्व लिपिक सुल्तान व पुत्र सभासद रिजवान ने मंदिर परिसर में अतिक्रमण कर कब्जा कर रखा था। जिस पर जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी ने अतिक्रमण हटाकर बाउंड्री वाल व कुआ ठाकुरद्वारा शिव मंदिर का जीर्णोद्धार करा कर रंगाई पुताई कराकर अराजक तत्वों द्वारा खण्डित मूर्ति को हटाकर नई मूर्तियों को पूजन पाठ स्थापित किया था लेकिन दबंग सभासद वह चेयरमैन की मिलीभगत से ठाकुरद्वारा में लगा के मुख्य रास्ते पर गेट नहीं लगाने दे रहे थे और मंदिर की सीढ़ी में कच्ची कोठारी हटाने एवं मंदिर परिसर में अराजक तत्व बैठकर जुआ शराब पीकर अराजकता करते करने की शिकायत तहसील दिवस में जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक से कर न्याय दिलाने की मांग की गई है।
Outstanding feature
Insightful piece
great article