Friday, February 7, 2025
HomeLatest Newsकस्बा कोड़ा जहानाबाद में दुल्हन की तरह सजी सब्जियों की दूकाने सोशल...

कस्बा कोड़ा जहानाबाद में दुल्हन की तरह सजी सब्जियों की दूकाने सोशल डिस्टेंसिंग से बेखौफ लोगो की उमड़ी भीड़

आजम मन्सूरी
जहानाबाद(फतेहपुर ) आज दिनाँक 3 मई 2020 को जहानाबाद में लगने वाली बुधवार
की साप्ताहिक बाजार में सब्जी मंडी में हरी सब्जियों की दूकाने लाक डाउन से पहले की तरह आज विधिवत दूकानदारों ने दुल्हन की तरह सजा रखा था तो वही दो महीने के बाद आज बाजार में सब्जी खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी आखिर सब्र का बांध जो टूट चुका था । और इसी लिए लोग यह भी भूल गए कि अभी लॉक डाउन चल रहा है। और फ़िजिकल डिस्टेंसिंग
का लिहाज बनाये रखना भी जरूरी है। जब कि पुलिस भी बराबर फ़िजिकल डिस्टेंसिंग के
लिए आगाह करते हुए एनाउन्स
करके अपना फर्ज अदा करती रही।सारी दुकाने खुली रही और सभी दुकानों में बदस्तूर खरीद
फरोख्त सारा दिन चलती रही ।
तथा कहीं भी फ़िजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नही हुआ

RELATED ARTICLES

8 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular