मन्नाइस्लाम/ आजम मन्सूरी
जहानाबाद(फतेहपुर) कस्बा जहानाबाद के दारागंज (ठकुरन गली ) वार्ड निवासी युवती दिल्ली से अपने बहनोई व बहन के साथ लौटी थी
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती के स्वास्थ्य की जांच हेतु सैम्पल ग्रांम उमरी कानपुर नगर से गया था । लेकिन युवती अपने भाई के
साथ जहानाबाद आ गई जिसकी
रिपोर्ट आज दिनाँक 7 जून 2020 को पॉजिटिव आयी है । युवती को स्वास्थ्य विभाग की
टीम ने ढूँढ़ कर नेवलापुर क्वारेंटाईन सेन्टर भेजा है । तो वही सतर्कता बरतने की दृष्टि से नगर पंचायत द्वारा दारा गंज में सावधानी बरतते हुए सभी रास्तो
को बैरिकेटिंग लगाकर नाका बन्दी कर दिया है।
great article
Outstanding feature
Insightful piece