Monday, October 14, 2024
HomeLatest Newsकस्बा जहानाबाद में मिले कोरोना पॉजिटिव से मचा हड़कंप मरीज को...

कस्बा जहानाबाद में मिले कोरोना पॉजिटिव से मचा हड़कंप मरीज को भेजा गया नेवलापुर क़वारेन्टीन सेंटर

मन्नाइस्लाम/आजम मन्सूरी

जहानाबाद( फतेहपुर ) कस्वा के
मोहल्ला दारागंज( ठकुरन गली )वार्ड 12 के निवासी अच्छन की पुत्री रोशनी-19 जो दिल्ली से अपनी बहन व बहनोई के साथ मे आई हुई थी जिसका सेम्पल कानपुर नगर के उमरी गांव से जांच के लिए भेजा गया था । किन्तु वह अपने भाई के साथ जहांनाबाद आ गई थी । जिसकी जांच में उसको कोरोना पॉज़िटिवपाया गया । स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जहांनाबाद थाना को सूचना भेजी ।स्थानीय पुलिस व स्वास्थ्य टीम तत्काल हरकत में आ गई और कस्बा इंचार्ज एस0आई0 श्री विवेक कुमार मय हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर जाकर कोरोना पोजिटिव मरीज को नेवलापुर क़वारेन्टीन सेन्टर भेज दिया । तथा मरीज के सम्पर्क में आने वाले सभी लोगो के सैम्पल स्वास्थ्य विभाग ने लेकर जांच के लिए भेजा है ।हमारे संवाद दाता को कस्बा प्रभारी ने बताया कि सम्पर्क में आने वालों की सूची तैयार की जा रही है । कोरोना पॉजिटिव पाये गए क्षेत्र को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मो0 आरिफ गुड्डू सेठ ने मौके पर पहुंचकर पूरे क्षेत्र की सेनेटाइजरिंग कराया मौके पर मौजूद तमांम लोगो ने पूरे वार्ड को सेनेटाइजरिंग कराये जाने की मांग की है ।

RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments