कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में योगेंद्र दुबे की अध्यक्षता में मास्क वितरण का आयोजन किया गया। योगेन्द्र दुबे व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कानपुर नगर निगम जोन 2 कृष्णा नगर के जोनल अधिकारी, अधिशाषी अभियंता एसके सिंह एवं टैक्स सुपरिंटेंडेंट राम बली पाल गृह कर निरीक्षक चंद्रपाल निजामुद्दीन आनंद यादव व जोन के समस्त कर्मचारियों को जोन कार्यालय में व वार्ड कार्यालय में जाकर मास्क का वितरण किया एवं लोगो की सेवा में लगे अधिकारियों निरीक्षकों एवं यहां पर उपस्थित ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को व यहां अपना टैक्स जमा करने आए आम पब्लिक को भी सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए आम पब्लिक को भी मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने व कराने के लिए जागरूक किया। योगेन्द्र दुबे ने बताया कि अपनी इच्छा शक्ति से प्रेरित होकर पिछले 3 माह से लॉक डाउन के दौरान हमारे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा अनवरत असहाय लोगों के लिए एवं सेवा में लगे सरकारी व गैर सरकारी लोगो के लिये जो कुछ कर पा रहे है अनवरत जारी रहेगा। मुख्य रूप से उपस्थित राजेश मौर्य, अमित सिंह, यसवंत गौतम, अमित शुक्ला, बृजेश साहू आदि लोग मौजूद रहे।
कांग्रेसियों ने किए मास्क वितरण
0
377
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- Davidmot on वरिष्ठ पत्रकार, कवि, साहित्यकार दिलीप मालवणकर का अनोखा जन्मदिन समारोह |
- Davidmot on सरकारी जमीनों का सम्पत्ति रजिस्टर से मिलान करते हुए चिन्हाकन कर रिर्पोट प्रस्तुत करेः-जिलाधिकारी
- ScrffCrync on चांदी का मुकुट और तलवार देकर हरीश रावत को किया सम्मानित
- Qqvcoo on स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एन सी सी कैडेटों को किया सम्मानित
- Bvwfwi on दस्तक