यशोदानगर के कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष योगेन्द्र दुबे एवं इनकी टीम द्वारा पिछले 31 मई से लगातार क्षेत्र में आम जनमानस को मास्क एवं हाथ के दस्ताने वितरण कर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। केस्को दहेली सुजानपुर केस्को कर्मियों को मास्क एवं हाथ के दस्ताने वितरित किए गए। यहां पर बिजली का बिल जमा करने आए उपभोक्ता जो लाइन में लगकर अपना बिल जमा कर रहे थे। उन्हें भी मास्क वितरित कर सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन हेतु जागरूक किया गया। योगेंद्र दुबे ने बताया की पूरा हिंदुस्तान कोरोना संक्रमण की चपेट में है। देश की स्थिति ठीक नहीं है। इस समय हम सबको मिलकर इस लड़ाई में सहयोग देना होगा साथ देना होगा। मेरा मास्क बांटने का केवल एक ही मकसद है। हमारे क्षेत्रीय लोग अपने दिनचर्या में इसको शामिल करें। अपने घर में बुजुर्गों का छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखें घर से निकले तो मास्क लगाकर निकले सैनिटाइजर लेकर निकले आप सुरक्षित होंगे। भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें तो आप का मोहल्ला सुरक्षित होगा आपका प्रदेश सुरक्षित होगा आपका पूरा हिंदुस्तान सुरक्षित होगा। जो भाई सेवा कर रहे हैं वह दस्ताने का अवश्य प्रयोग करें। मुख्य रूप से उपस्थित राजेश मौर्य, अमित सिंह,अमित शुक्ला, यशवंत गौतम, बृजेश साहू, राजकुमार प्रजापति, आदि लोग मौजूद रहे।
कांग्रेसियों ने किया मास्क व दस्ताने का वितरण
469
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES
2 COMMENTS
LEAVE A REPLY
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- Eliza on पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल, शान्ति पूर्ण एवं सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने व निर्वाचन सम्बन्धी विभिन्न व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने के लिए प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त:- जिला मजिस्टेªट
- Ufoifi on कारागार राज्य मंत्रीकी टेढ़ी भृकुटी देखकर मची हड़कम्प
- RonalddiokE on 08, 09 अप्रैल को पत्रकार एवं मीडिया बंधुओं एवं खुदरा व बड़े दुकानदारों तथा 22 एवं 23 अप्रैल को निजी कार्यालयों के कर्मचारियों का विशेष रूप से टीकाकरण किया जायेगा:-सी0एम0ओ0
- LarryBup on आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी
- Eileen on पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल, शान्ति पूर्ण एवं सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने व निर्वाचन सम्बन्धी विभिन्न व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने के लिए प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त:- जिला मजिस्टेªट
Insightful piece
ivermectin 3mg oral – buy carbamazepine pills cost tegretol