कानपुर, दक्षिण बस आपरेटर्स एसोसिएशन अध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिवेदी के नेतृत्व में कानपुर मंडल आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। धर्मेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन में महानगर बस सेवा का संचालन पूर्णता बन रहा है आगे भी सोशल डिस्टेंसिंग के चलते बसों का चलना अभी संभव नहीं है जिसमें महानगर बस स्वामी बहुत ही खराब स्थिति से गुजर कर अपना जीवन व्यतीत कर रहा है ऐसी स्थिति में संचालित समस्त नगर बसों को आर्थिक मदद करें एवं विगत 3 माह से पूर्णता संचालन रुक जाने के कारण बीमा समय अवधि बढ़ाया जाए व टैक्स में 6 महीने की छूट प्रदान की जाए जिससे कानपुर दक्षिण बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऐसी दयनीय स्थिति में अपना कार्य सुचारू रूप से प्रारंभ कर सके। ज्ञापन के दौरान लाला पंडित अजय गौतम जय प्रकाश श्रीवास्तव पीयूष गौतम मौजूद रहे।
कानपुर दक्षिण बस आपरेटर्स एसोसिएशन ने मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा
0
429
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- Wallacetus on क्षेत्र की निगरानी समिति के सदस्यों से वार्ता कर मरीजों की दिक्कत दूर करायें:-
- Williamtup on आज अशफ़ाक उल्लाह व बिस्मिल वाले भारत की जरूरत – हयात ज़फर हाशमी
- Onvsfu on जहानाबाद साढ़ हाइवे से तीन गाँवों को जोड़ने वाला कोड़ा रजबहा पुल हुआ ध्वस्त
- BradleySleds on प्रशासन की आंख में धूल झोंक सीज नर्सिंग होम का नाम बदलकर चला रहे हैं धड़ल्ले से दबंग
- Ремонт iPhone 14 Pro Max Москва on 08, 09 अप्रैल को पत्रकार एवं मीडिया बंधुओं एवं खुदरा व बड़े दुकानदारों तथा 22 एवं 23 अप्रैल को निजी कार्यालयों के कर्मचारियों का विशेष रूप से टीकाकरण किया जायेगा:-सी0एम0ओ0