गिरजेश निगम
कानपुर, कानपुर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है, आज सोमवार को कानपुर में 18 नए कोरोना पॉजिटिव के आये, इसी के साथ आज कोरोना संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत भी हो गई, अब तक कानपुर में 543 कोरोना पॉजिटिव केस हो चुके हैं, वहीं अब तक 17 लोगों की मौत भी हो चुकी है, कानपुर के लिए अच्छी बात यह रही कि आज 23 लोग इलाज के दौरान ठीक होकर अपने घर आ गए, इसी के साथ अब तक 339 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं, इसी के साथ खास बात यह है कि कानपुर में अभी भी 187 केस एक्टिव बचे हैं, आज कानपुर जनपद में 18 धनात्मक जो आए हैं, वह अनवरगंज, मीरपुर कैंट, जूही, रमईपुर, बिल्हौर, लक्ष्मी पुरवा, यू एच एम, दर्शन पुरवा व शूटर गंज क्षेत्र से हैं,