Monday, October 14, 2024
HomeLatest Newsकाफी जद्दोजहद के बाद अधूरे पड़े नाले का निर्माण कार्य हुआ प्रारम्भ

काफी जद्दोजहद के बाद अधूरे पड़े नाले का निर्माण कार्य हुआ प्रारम्भ

मन्नाइस्लाम/आजम मन्सूरी

जहानाबाद(फतेहपुर) आदर्श नगर पँचायत कोड़ा जहानाबाद द्वारा मलिकपुर पुलिया से कोड़ा नहर साइफन तक नाला का निर्माण करवाया गया लेकिन नाला अधूरा ही रह गया तथा विगत 4 बरसों से यह नाला अधूरा रह गया था और जल निकासी की समस्या ज्यों की त्यों ही बनी रही नगर के तमाम लोगो ने भरसक प्रयास किया लेकिन असफलता ही हाथ लगी तो कुछ दिनों के लिए लोग शांत होकर बैठ गए । लेकिन तालाब के जल निकासी की जब -जब बात उठी तो नगर पंचायत ने आनन फानन पम्पिंग सेट लगाकर जल निकासी का नाटक और डीजल पीने का बहाना भी मिल जाता था किन्तु समस्या कानिदान सम्भव नही लगता था क्योंकि तालाब का पानी तस से मस होने का नाम ही नही लेता है । ऐसी स्थिति में लोग निराश हो चुके थे इस नाले के निर्माण में 4 साल तक जद्दोजहद के बाद अधूरे पड़े नाले का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है देखना यह है कि आखिर यह पहल कब तक कामयाब होगी ,होती भी है या नही ।

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular